आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 20 आइपीएस अफसरों के बाद अब राज्य सरकार ने गुरुवार को चार आइएएस अफसरों का तबादला कर दिया। इस ट्रांसफर लिस्ट में सचिव, महानिदेश स्तर के अफसर शामिल हैं। जिसके तहत महानिदेशक पर्यटन राजेश कुमार द्वितीय को राज्य मानवाधिकार आयोग के सचिव के पद पर भेजा गया है।
वहीं राज्य सूचना आयोग में तैनात डॉ. वेदपति मिश्रा को महानिदेशक पर्यटन बनाया गया है। साथ ही प्रतीक्षारत चल रहे प्रशांत कुमार को राज्य सूचना आयोग का सचिव बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- यूपी में 20 IPS अफसरों का तबादला, JCP लखनऊ बनीं अपर्णा कुमार, किरण एस. को मिली IG जोन की जिम्मेदारी
इसके अलावा प्रांजल यादव से सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग तथा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के प्रभार से अवमुक्त कर दिया गया है। वह सचिव सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन के पद पर बने रहेंगे।




















