तीन अपर पुलिस अधीक्षकों को मिली नई जिम्मेदारी, आलोक कुमार का तबादला निरस्त

अधिकारियों का तबादला

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में तबादलों का सिलसिला जारी है। आइएएस से लेकर आइपीएस स्तर के अधिकारियों का भी तबादला किया जा रहा। इसके साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी इधर से उधर किया जा रहा है। इसी क्रम में तीन अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इसमें से एक पुलिस अधिकारी का पहले किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है।

यूपी पुलिस विभाग के तीन अपर पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण का आदेश मंगलवार को जारी किया गया। आदेश के तहत बीते दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल को अपर पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ के पद पर किए गए तबादले को निरस्त कर दिया गया है। यूपी पुलिस महानिदेशक कार्यालय की तरफ से इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

वहीं उपसेना नायक 32वीं वाहिनी पीएसी में तैनात अरुण कुमार द्वितीय को स्थानांतरित कर अपर पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) गोरखपुर में तैनात जितेंद्र कुमार प्रथम को 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ का उपसेना नायक बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में 23 PPS अफसरों का तबादला, जानें किसे मिली कहां तैनाती

इससे पहले नौ नवंबर को उत्तर प्रदेश पुलिस में 23 आइपीएस अफसरों का तबादला किया गया था। गोरखपुर-प्रयागराज-लखनऊ के एएसपी इधर से उधर कर दिए गए थे। आइपीएस बीएस वीर कुमार को उप सेनानायक 47वीं वाहनी पीएसी, गाजियाबाद, आइपीएस सच्चिदानंद को अपर पुलिस अधीक्षक एसएसएफ मुख्यालय लखनऊ में तैनाती दी गई थी।

यह भी पढ़ें- UP में चार सीनियर IPS अफसरों का तबादला