यूपी NEET-UG काउंसलिंग की डेट जारी, 20 अगस्‍त से शुरू होगा रजिस्‍ट्रेशन

नीट यूजी काउंसलिंग
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण लखनऊ की यूपी नीट यूजी-2024 की प्रथम चरण की काउंसलिंग का शिड्यूल शुक्रवार को जारी किया है। सरकारी, निजी मेडिकल कालेज, डेंटल कालेज, चिकित्सा विवि के एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आगरा में एसएन मेडिकल कालेज की 200 एमबीबीएस सीटों लिए काउंसलिंग कराई जाएगी। साथ ही निजी केंद्रों की सीटों के लिए भी पहले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया की जाएगी।

शेड्यूल के अनुसार, यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 20 अगस्त को खुलेगी। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in. के माध्यम से काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे। शेड्यूल के मुताबिक, यूपी नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 अगस्त तक जारी रहेगी।

सरकारी मेडिकल कॉलेजों में राज्य कोटे की 85 फीसदी सीटों और निजी मेडिकल कॉलेजों में सभी एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर प्रवेश नीट यूजी मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग फीस

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए, उम्मीदवारों को वेबसाइट http://upneet.gov.inके माध्यम से 2,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क देकर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।

यह भी पढ़ें- अगले आदेश तक नीट यूजी काउंसलिंग स्थगित

अभ्यर्थियों को सुरक्षा राशि ऑनलाइन जमा करनी होगी, जो सरकारी राज्य कोटे की सीटों के लिए 30,000 रुपये (तीस हजार रुपये), निजी मेडिकल कॉलेजों की सीटों के लिए 2,00,000 रुपये (दो लाख रुपये) और निजी डेंटल कॉलेजों की सीटों के लिए 1,00,000 रुपये (एक लाख रुपये) है।

काउंसलिंग शेड्यूल

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में यूपी नीट 2024
काउंसलिंग शेड्यूल देख सकते हैं-

यह भी पढ़ें- NEET पेपर लीक केवल पटना-हजारीबाग तक सीमित, ये सिस्टमैटिक फेलियर नहीं सुप्रीम कोर्ट