यूपी निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के DM को जारी किए ये निर्देश

राज्य निर्वाचन आयोग
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राज्य निर्वाचन आयोग ने उत्‍तर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्देश जारी किए हैं। सबसे पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारियों को नामांकन पत्र आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप पर छपवाने के निर्देश दिए।

निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू होने के बाद यह भी तय है कि दिसंबर से जनवरी के बीच उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव होंगे। करीब 2000 वार्डों और 17 नगर निगमों के लिए चुनाव होगा।

निर्वाचन आयोग की ओर से जानकारी दी गई है कि नामांकन पत्र में कुछ नए खाने जोड़े गए हैं। इनको नए प्रारूप में जगह मिलेगी। इसकी तैयारियां जिलाधिकारियों को करनी होगी और इसको लेकर काम शुरू कर दें, ताकि समय पर आयोग चुनाव करा सके।

यह भी पढ़ें- बसपा ने चुनाव आयोग को बताया 20 हजार रुपये से ज्यादा नहीं मिला किसी से चंदा

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी सभी अपनी ताकत इन चुनावों में दिखाना चाहेंगे। इसको लेकर पार्टियों की ओर से तो तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। भारतीय जनता पार्टी ने यह दावा किया है कि परिवारिक लोगों को टिकट नहीं दिया जाएगा। इसी तरह से समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की भी तैयारियां अलग-अलग चल रही हैं।

यह भी पढ़ें- नियम तोड़ने वाले गैर मान्यता प्राप्त दलों पर चुनाव आयोग ने शुरू की कार्रवाई