16 दिसंबर से शुरू होगा UP विधानसभा का शीतकालीन सत्र, अधिसूचना जारी

विधानसभा

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा। राजभवन की ओर से इस संबंध में गुरुवार को अधिसूचना जारी की गई है। साथ ही विधान परिषद का भी सत्र शुरू होगा। जिसमें विपक्ष संभल हिंसा समेत कई मुद्दों पर योगी सरकार को घेरने की तैयारी में जुट गया है।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की हवाले से प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 16 दिसंबर को पूर्वान्‍ह 11 बजे से विधानसभा का सत्र शुरू होगा। इसके साथ ही विधानपरिषद का भी सत्र शुरू होगा। शीतकालीन सत्र में मुख्य रूप से संभल का दंगा अहम मुद्दा रहेगा, जिस पर जमकर हंगामा होने की आशंका है।

इस सत्र में महत्वपूर्ण विधेयक और अध्यादेश जारी किए जा सकते हैं। राज्यपाल की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, भारत का संविधान के अनुच्छेद 174 के खंड एक द्वारा प्रसिद्ध शक्तियों का प्रयोग करते हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा को सोमवार दिनांक 16 दिसंबर को 11 बजे बजे से विधानसभा मंडप विधानभवन में शीतकालीन सत्र बुलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- संसद का शीतकालीन सत्र: सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने अडानी-मणिपुर समेत कई मुद्दों पर की चर्चा की मांग

गौरतलब है कि शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष के पास कई मुद्दे हैं, जिन पर जमकर हंगामा होने की आशंका है। सबसे बड़ा मुद्दा संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा है। इस हिंसा के दौरान पांच लोगों की मौत हुई है। जिस पर विपक्ष भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आंदोलित है। विपक्ष के कई नेताओं ने संभल में जाने का निर्णय लिया था, लेकिन सरकार ने उनको ऐसा करने से रोक दिया।

यह भी पढ़ें- संसद में INDIA के सांसदों ने किया प्रदर्शन, मोदी अडानी एक है के नारे लगाकर उठाई जांच की मांग

Warning: A non-numeric value encountered in /home4/rajdhnty/public_html/wp-content/themes/Newspaper/includes/wp_booster/td_block.php on line 353