यूपी विधानसभा परिसर में सपा का प्रदर्शन, कोडीन कफ सिरप मामले में सरकार पर लगाए आरोप, की जमकर नारेबाजी

यूपी विधानसभा
विधानभवन में विभिन्न मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते सपाई।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सोमवार को विधानभवन के मुख्य द्वार पर समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने कोडीन कफ सिरप के अवैध कारोबार समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही सरकार पर कफ सिरप घोटाले की निष्पक्ष जांच न कराने का आरोप लगाया।

सपा विधायकों ने कहा कि कफ सिरप घोटाले के मामले में सरकार द्वारा गठित जांच समिति से वे संतुष्ट नहीं हैं। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग और सरकार की मिलीभगत है, जिसके चलते अब तक सच्चाई सामने नहीं आ सकी है। घोटाले के तार बड़े माफिया से जुड़े हुए हैं। सरकार उन्हें संरक्षण दे रही है। वहीं सपा विधायक रविदास मल्होत्रा ने कहा कि कफ सिरप घोटाले की जांच किसी मौजूदा न्यायाधीश से कराई जानी चाहिए। रविदास मल्‍होत्रा ने इसे बेहद गंभीर मामला बताते हुए कहा कि इसके लिए भाजपा की प्रदेश और केंद्र सरकार जिम्मेदार है। प्रदेश की 25 करोड़ जनता कई गंभीर समस्याओं से जूझ रही है, लेकिन सरकार ने शीतकालीन सत्र सिर्फ तीन दिन का रखा है, ताकि जनहित के मुद्दों पर चर्चा न हो सके।

वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने मीडिया से बातचीत कर कहा कि ‘‘यह प्रदर्शन करने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि सरकार विषयों को गंभीरता से नहीं ले रही है।’’ साथ ही कहा कि ‘‘ये कोडीन बड़ा गंभीर मामला है और इसमें हजारों करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। सरकार को शीघ्रता से कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन उसने नहीं की। सरकार के पास तमाम संसाधन थे लेकिन जब समाजवादी पार्टी ने इस पर आवाज उठायी तो उसने कार्रवाई शुरू की, लेकिन वह भी पर्याप्त नहीं है।’’

एसपी के कई सदस्य अपनी पीठ पर कोडीन कफ सिरप घोटाले का पोस्टर लगाकर घूम रहे थे। सपा सदस्यों ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को लेकर सरकार और निर्वाचन आयोग पर मतदाताओं के नाम काटे जाने का आरोप लगाया। एसपी सदस्य चंद्रप्रकाश लोधी ने मीडिया से कहा कि केवल मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं। कोडीन कफ सिरप पर सरकार अपने लोगों को बचाने में लगी है और हम लोग आज इसके विरोध में सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे। वहीं सपा सदस्य राम खिलाड़ी यादव ने कहा कि यूपी में कोडीन कफ सिरप को लेकर माफिया ने 700 अवैध कंपनी बनाकर कारोबार शुरू किया लेकिन सरकार माफिया के आगे लाचार बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- कोडीन कफ सिरप पर बोले अखिलेश, प्रदेश में खूब चल रहा एक जिला, एक माफिया का काला कारोबार

दरअसल आज दस बजे विपक्षी एसपी सदस्य हाथों में सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तियां लेकर विधान भवन के मुख्य द्वार पर पहुंचे और चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया। सपा के विधानसभा और विधानपरिषद सदस्यों ने हाथों में तख्तियां लहराते हुए कोडीन कफ सिरप के कथित अवैध कारोबार से जुड़े आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग की और सरकार पर कुछ लोगों को बचाने का आरोप भी लगाया। इस दौरान सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार पर संविधान और आरक्षण का हनन करने, मातृशक्ति के अधिकारों को कुचलने, छात्र-नौजवानों की नौकरियों में आरक्षण खत्म करने जैसे अन्य कई आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का सीएम योगी पर पलटवार, कालीन भैया हो या कोडीन भैया सब पर चलना चाहिये बुलडोजर