सपा महासचिव ने कहा, “उपचुनाव में पुलिस ने किया नंगा नाच, फिर से हो मतदान”

रामगोपाल यादव चुनाव आयोग

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुख्य महासचिव राम गोपाल यादव ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट परहुए उपचुनाव में जमकर ‘‘धांधली’’ किये जाने का आरोप लगाया। सपा नेता ने मतदान रद्द करके अर्द्ध सैनिक बलों की निगरानी में दोबारा वोट डलवाने की मांग की है।

राम गोपाल यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘कल उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए उपचुनाव सपा और संबंधित क्षेत्रों के जिला अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों के बीच थे, न कि सपा और भाजपा के बीच।’’ उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘जिस तरह का नंगा नाच कल पुलिस ने उपचुनावों में खासकर मीरापुर, कुन्दरकी, सीसामऊ और कटेहरी में किया, वह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है।

साथ ही कहा कि ज्यादती तो हर जगह हुई है, लेकिन उपरोक्त क्षेत्रों में प्रशासन ने मर्यादाओं की सारी सीमाएं पार कर दीं। मीरापुर, कुंदरकी और सीसामऊ में मुस्लिम मतदाताओं को बंदूक के बल पर मत डालने से रोका गया।’’ राम गोपाल ने निर्वाचन आयोग को टैग कर मांग की, ‘‘ये चुनाव रद्द हों और दोबारा चुनाव अर्द्ध सैनिक बलों की देखरेख में होने चाहिए।’’

यह भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव में कहीं पथराव, कहीं लाठीचार्ज, मतदाताओं ने पुलिस पर लगाया वोटिंग से रोकने का आरोप

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की मीरापुर, कुन्दरकी, सीसामऊ और कटेहरी समेत नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ। इस दौरान सपा ने अनेक स्थानों पर ‘‘धांधली’’ और पुलिस प्रशासन द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोकने की शिकायतें निर्वाचन आयोग से कीं।

यह भी पढ़ें- उपचुनाव में वोटिंग के दौरान गड़बड़ी के मामले में आखिरकार चुनाव आयोग ने सात पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड