यूपीएससी ने जारी किया सीआइएसएफ का रिजल्ट, यहां करें चेक

यूपीएससी
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। एग्जाम के बाद से रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सीआइएसएफ एसी (एक्सई) लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2025 के परिणाम की घोषणा कर दी है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर अब आयोग की वेबसाइट  http://upsc.gov.in पर उपलब्ध हैं। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक या बताए गए स्टेप्स के जरिए भी अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं।

ये स्टेप करें फाॅलो

सबसे पहले उम्मीदवर आधिकारिक वेबसाइट http://upsc.gov.in पर जाएं।

इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

उम्मीदवारों के सामने एक अलग पेज पर परिणाम पीडीएफ फॉर्म में खुल जाएगा।

अब उम्मीदवार अपने परिणाम को चेक करें।

आखिरी में उम्मीदवार चाहें तो एक प्रिंटआउट ले सकते हैं।

वहींभर्ती प्रक्रिया के अगले चरण में, चयनित उम्मीदवार शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)/शारीरिक दक्षता परीक्षण और चिकित्सा मानक परीक्षण (एमएसटी) में शामिल होंगे। यूपीएससी ने कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) उम्मीदवारों को उनके द्वारा आयोजित की जाने वाली पीएसटी/पीईटी/एमएसटी की तिथि, समय और स्थान के बारे में सूचित करेगा।

यह भी पढ़ें- UPSC सिविल सेवा एग्जाम का नोटिफिकशन जारी

इसमें कहा गया है कि यदि किसी अभ्यर्थी, जिसका रोल नंबर सूची में है, को पीईटी/पीएसटी/पीएमटी के संबंध में कोई सूचना नहीं मिलती है, तो वह तुरंत सीआइएसएफ अधिकारियों से संपर्क कर सकता है। यूपीएससी ने कहा कि परीक्षा से संबंधित अंक और अन्य विवरण अंतिम परिणाम के जारी होने की तारीख से 30 दिनों के भीतर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें- CUET यूजी 2025 का रिजल्ट जारी, यहां क्लिक कर देखें परिणाम