आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने वन रक्षक और वन्यजीव रक्षक मुख्य परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 709 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। मुख्य परीक्षा परीक्षा नौ नवंबर 2025 को सुबह दस बजे से दोपहर 12:00 बजे तक प्रदेश के दो जिलों लखनऊ और झांसी में आयोजित की जाएगी।
आयोग द्वारा वन एवं वन्यजीव विभाग के अंतर्गत 709 पदों को भरा जाएगा, जिसमें वन रक्षक के लिए 693 रिक्तियां और वन्य जीव के लिए 16 रिक्तियां निर्धारित है। परीक्षा से जुड़ी आवश्यक जानकारी और परीक्षा केंद्रों की अग्रिम सूचना आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर पहले ही जारी कर दी गई है। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे परीक्षा की तारीख, समय और केंद्र की जानकारी ध्यानपूर्वक देखें और समय पर वैध प्रवेश पत्र के साथ उपस्थित हों।
यह भी पढ़ें- राजकीय माध्यमिक विद्यालय के तबादलों में भी माइनस मार्किंग
अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और परीक्षा के दिन निर्धारित केंद्र पर समय पर उपस्थित हों। मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए वैध प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है। ऐसे में केवल वही अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे जिन्होंने निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा कर दिया है।
ऐसे करें डाउनलोड एडमिट कार्ड
सबसे पहले आप अधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर या नोटिफिकेशन सेक्शन में “एडमिट कार्ड ” लिंक मिलेगा।
अब फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्ड गार्ड मेन एग्जाम एडमिट कार्ड 2025-26 लिंक पर क्लिक करें।
अपना रिकॉर्ड नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि/पासवर्ड डालें।
लॉगिन के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा, इसे पीडीएफ में डाउनलोड करें।
परीक्षा केंद्र पर जाने के लिए प्रवेश पत्र का एक प्रिंट आउट अपने पास जरूर रख लें।



















