UPSSSC PET 2023 का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

UPSSSCPET
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को काफी समय से फाइनल रिजल्ट का इंतजार था। जो आज खत्म हो गया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (यूपी पीईटी 2023) का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया है। रिजल्ट की घोषणा यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर की गई है।

उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए नतीजे चेक कर सकते हैं। साथ ही अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है।

इन स्टेप को करें फाॅलो

• आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर विजिट करें।

• यहां होम पेज यूपी पीईटी रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

• अब डैशबोर्ड पर लॉग इन करें।

• स्क्रीन पर पीडीएफ दिखाई देगा।

• इसे डाउनलोड कर लें।

• पीडीएफ से अपना रिजल्ट चेक करें।

• भविष्य के इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

गौरतलब है कि यूपी पीईटी 2023 प्रारंभिक पात्रता परीक्षा का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर 2023 को किया गया था। इसके बाद छह नवंबर को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी। पिछले सप्ताह फाइनल आंसर की जारी होने के बाद रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो गया।

यह भी पढ़ें- UP बीएड 2023 का रिजल्ट घोषित ऐसे करें डाउनलोड

बता दें कि पीईटी परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। अब उत्तर प्रदेश प्रांरभिक अर्हता परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी ही यूपी सरकार में समूह ग यानी ग्रुप सी की निकलने वाली भर्तियों में आवेदन करने के पात्र होंगे। पास होने वाले अभ्यर्थी लेखपाल, एक्स रे टेक्निशियन, जूनियर असिस्टेंट जैसे पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती के दलित-OBC अभ्‍यर्थियों ने नियुक्ति के लिए किया सीएम आवास पर प्रदर्शन, लगाएं योगी जी न्‍याय करो के नारे