आरयू इंटरनेशनल डेस्क। 71वें मिस यूनिवर्स पेजेंट का आयोजन अमेरिका में किया गया। इस प्रतियोगिता को यूएसए की आर बोनी गैब्रिएल ने जीत लिया है। भारत की हरनाज सिंधू, जो 2021 की मिस यूनिवर्स थी, ने गैब्रिएल को ताज पहनाया। फर्स्ट रनर अप वेनेजुएला की डियाना सिल्वा और सेकेंड रनर अप डोमिनिकन रिपब्लिक की एमी पेना रहीं। भारत की दिविता राय इस प्रतियोगिता में टॉप फाइव में जगह नहीं बना पाई थी। वो इवनिंग गाउन राउंड में ही बाहर हो गईं थी।
वहीं मिस यूनिवर्स 2022 विनर के सिर जो ताज सजा है उसकी कीमत करीब 49 करोड़ रुपए है। इसे मौवाड कंपनी ने तैयार किया है। अमेरिका की न्यू ऑर्लेअंस सिटी में आयोजित मिस यूनिवर्स 2022 में करीब 86 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। 25 साल की दिविता राय ने इस प्रतियोगिता में भारत को रिप्रेजेंट किया था। दिविता ने टॉप 16 में तो जगह बना ली थी, लेकिन वह टॉप फाइव में जगह नहीं बना पाई।
यह भी पढ़ें- 21 साल बाद भारतीय हरनाज संधू के सर सजा मिस यूनिवर्स का ताज
बता दें कि इवनिंग गाउन राउंड में दिविता बाहर हो गई थी। इस प्रतियोगिता में टॉप थ्री में यूएसए, वेनेजुएला और डोमिनिकन रिपब्लिक की कंटेंट रही थी। वहीं मिस यूनिवर्स 2022 प्रतियोगिता में टॉप 16 में पहुंची भारत की दिविता राय ने कॉस्ट्यूम रााउंड में अपनी ड्रेस से सभी को इम्प्रेस किया था। उन्होंने गोल्डन बर्ड स्टाइल की ड्रेस पहनी थी। दिविता की बात करें तो वह पेशे से मॉडल है। कर्नाटक में पैदा हुई और मुंबई की रहने वाली दिविता ने अगस्त में मिस डीवा यूनिवर्स 2022 का ताज जीता था।