उत्‍तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ, हत्या-लूट की वारदातें हुई आम: अखिलेश

अखिलेश यादव

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक बार फिर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को निशाने पर लिया है। सपा मुखिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधी तत्व बेखौफ है जबकि हत्या, लूट की वारदातें आम हो चुकी हैं। उत्तर प्रदेश सरकार का दावा था कि अपराधी अपराध छोड़ देंगे या फिर प्रदेश छोड़ देंगे, लेकिन हकीकत ये है कि यहां सिर्फ अपराधी बेखौफ हैं प्रदेश में वही व्यक्ति सुरक्षित है जो अपराधियों की नजर से बचा हुआ है।

अखिलेश यादव ने आज एक जारी बयान जारी कर कहा कि भाजपा सरकार में पूरा प्रदेश जंगलराज में बदल गया है। हत्या, लूट, डकैती और बलात्कार तो अब रोज की आम बातें हो गई हैं। पुलिस निरंकुश हैं, सीएम  अपने भाषणों से आत्ममुग्ध है। शासन-प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है। उन्होने कहा कि कोई दिन तो नहीं जाता है जब राजधानी लखनऊ सहित अन्य जनपदों में अपराधिक वारदातें न होती हों।

भाजपा सरकार में दलितों को सर्वाधिक उत्पीड़न झेलना पड़ता है। कहीं दबंग दलितों की बारात में डीजे बजाने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं तो कहीं दूल्हें के घोडे पर चढ़ने पर हंगामा हो जाता है। ताजा घटना बाराबंकी की हैं जहां एक दलित युवक शैलेन्द्र गौतम को मंदिर में प्रवेश से रोका गया और बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी गई। सपा सुप्रीमो ने कहा कि सच तो यह है कि अब प्रदेश में लोग आतंक और भय में जी रहे हैं।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का भाजपा से सवाल, जयप्रकाश नारायण की विरासत मिटाकर बिहार में कैसे मांगेंगे वोट, एलडीए को JPNIC सौंपने पर भी जताया विरोध

भाजपा सरकार की हर मोर्चे पर विफलता के चलते प्रदेश की दुनियाभर में बदनामी हो रही है। बच्चियां और महिलाएं अपमानित हो रही है। कानून व्यवस्था तो पूरी तरह ध्वस्त है। इस वजह से प्रदेश में न तो कोई निवेश आ रहा है और नहीं कोई उद्योग लग रहा है। बल्कि जो उद्योग लगे हैं वे भी अब बाहर जाने का मन बना रहे है। मुख्यमंत्री जी बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं पर कोई भी दावा जमीन पर नहीं उतर रहा है। सपा मुखिया ने आगे कहा कि विडम्बना है कि प्रदेश में बड़े घोटाले में संलिप्त एक आईएएस अफसर लम्बे समय से फरार हैं पुलिस उन्हें खोज नहीं पा रही है।

यह भी पढ़ें- स्कूलों के विलय के पीछे गहरी साजिश, आनेवाली पीढ़ी से शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है भाजपा, अखिलेश ने लगाया आरोप