आरयू ब्यूरो, वाराणसी। ‘काशी ने उज्जवल भविष्य बनाने की तरफ कदम रखे हैं। हमारी काशी अब पुरातन ही नहीं, प्रगतिशील में है। मैं काशी के प्रेम का कर्जदार हूं। अब काशी पूर्वांचल के आर्थिक केंद्र बिंदु में है, जिस काशी को स्वयं बाबा चलाते हैं वो पूर्वांचल की आर्थिक रस्सी को खींच रही है’। बीते दस वर्षों में बनारस के विकास ने एक नई गति पकड़ी है। काशी ने आधुनिक समय को साधा है, विरासत को संजोया है और भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में मजबूत कदम रखे हैं।
ये बातें शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित करते हुए कही। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज काशी में ढेर सारी परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है। कनेक्टिविटी को लेकर अनेक प्रोजक्ट, नल से जल का अभियान, शिक्षा, स्वास्थ्य और के सुविधाओं का विस्तार और हर क्षेत्र, परिवार और युवा को बेहतर सुविधाओं देना का संकल्प। ये सारी योजनाएं पूर्वांचल को विकसित बनाने की दिशा में मील का पत्थर बनने जा रही हैं।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘इन योजनाओं से काशी के हर निवासी को लाभ मिलेगा, इसके लिए काशी और पूर्वांचल को बधाई। महात्मा फुले और सावित्री बाई फुले जी ने जीवन भर नारी शक्ति के आत्मविश्वास और उनके समाज कल्याण के लिए काम किया। आज हम उनके संकल्पों को आगे बढ़ा रहे हैं।’
इस दौरान प्रधानमंत्री ने जनसभा में कहा कि सबका साथ सबका विकास का हमारा मंत्र रहा है। हम देश के लिए उस विचार को लेकर चलते हैं, जिसका भाव यही है, जो लोग सिर्फ सत्ता हथिया के लिए, सत्ता पाने के लिए दिन रात खेल खेलते रहे हैं उनका सिद्धांत है परिवार का साथ, परिवार का विकास।
यह भी पढ़ें- नागपुर की जनसभा में बोले PM मोदी, देशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता
साथ ही कहा कि आज काशी सिर्फ पुरातन नहीं, प्रगतिशील भी है। पीएम मोदी ने कहा कि आज सामाजिक चेतना के प्रतीक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती भी है। महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले जी ने जीवन भर नारी शक्ति के हित, उनके आत्मविश्वास और समाज कल्याण के लिए काम किया। आज हम उनके विचारों को, उनके संकल्पों को, नारी सशक्तिकरण के उनके आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं, नई ऊर्जा दे रहे हैं।