आरयू ब्यूरो, वाराणसी। महाकुंभ में गंगा स्नान करने काशी आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते कक्षा आठ तक के स्कूल पांच फरवरी तक बंद किए गए थे। मगर भारी भीड़ को देखते हुए बुधवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के आदेश पर बंद की तारीख आठ फरवरी तक बढ़ा दी गई है। वहीं नौ फरवरी को रविवार होने के चलते स्कूल दस फरवरी से खुलने की उम्मीद है। हालांकि, ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के लिए निर्देशित किया गया है।
फिलहाल ये आदेश केवल शहरी इलाके के स्कूलों के लिए जारी किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल गुरुवार से खुल जाएंगे। डीएम के तरफ से जारी आदेश का कड़ाई से पालन कराने का बीएसए ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी किया है। इस संबंध में बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद बुधवार से कक्षाएं तीन और दिन के लिए स्थगित कर दी गई हैं। यानी सभी बोर्ड के स्कूलों में आठ फरवरी तक कक्षा आठ तक की कक्षाएं केवल ऑनलाइन होंगी। बच्चों के लिए स्कूल बंद रहेंगे। वहीं नौ फरवरी को रविवार होने के चलते स्कूल दस फरवरी से खुलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- कल से खुलेंगे यूपी के स्कूल, जरूरत पड़ी तो डीएम करेंगे बंद का आदेश
बीएसए ने कहा कि यह आदेश सिर्फ नगरीय क्षेत्र के स्कूलों पर लागू होगा। ग्रामीण क्षेत्र के सभी स्कूल पहले की तरह खुलेंगे। उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में शिक्षक भी समय से पहुंचेंगे और विभागीय दायित्वों का पालन करेंगे। माध्यमिक विद्यालयों यानी कक्षा नौ से 12 तक के लिए अभी ऐसा कोई आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से जारी नहीं हुआ है।