आरयू ब्यूरो, वाराणसी। बाॅलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत सोमवार को वाराणसी पहुंचीं। कंगना काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। साथ ही एक्ट्रेस ने आगे कहा कि हम यही चाहते हैं कि हमारे बाबा का मंदिर जिस स्वरूप में था, वह उसी स्वरूप में रहे। हम काशी के बारे में पुराणों में पढ़ा करते थे। काशी भव्य रूप में नजर आ रही है।
मीडिया से बातचीत में कंगना रनौत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा से कहा कि यह उनकी मां है। काशी बहुत बेहतरीन दिखाई दे रही है। विश्वनाथ कॉरिडोर बहुत ही भव्य बन गया है। बहुत ही विस्तृत तरीके से काशी को देखा जा रहा है। इस दौरान कंगना रनौत ने कहा कि कहा बस हम यही चाहते हैं कि बाबा का जो मंदिर है वह पूरे के पूरे भव्य रूप में हमें मिले, जैसा कि वह हुआ करता था। उन्होंने कहा अयोध्या राम मंदिर के कल के ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए पूरे देश की दिल की धड़कनें बढ़ी हुई हैं।
साथ ही कहा कि वक्त का पहिया जैसे घूमता है वैसे ही हम स्वर्णिम काल की बातों के बारे में सुनकर उसे अनुभव कर और देख भी पा रहे हैं। रामराज में जो चीज होती थी, वह दिखाई दे रही हैं। प्रधानमंत्री ध्वजारोहण का कार्यक्रम कल करेंगे, जिसे पूरी दुनिया देखेगी।
यह भी पढ़ें- फिल्म प्रमोशन के लिए टीम के साथ काशी पहुंचीं कंगना, ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के दावे पर कही ये बात
वहीं टीएमसी के एक विधायक की तरफ से कोलकाता में बाबरी मस्जिद की नींव रखने की बात कहने पर उन्होंने कहा कि हम यहां आए हैं, हम हर धर्म का सम्मान करते हैं। मस्जिद हम बनाएंगे, लेकिन वहां नहीं जहां मंदिर था या मंदिर है। इस बात का ध्यान हर एक संप्रदाय व जाति को रखना चाहिए।




















