आरयू ब्यूरो,
वाराणसी। पर्यटन दिवस के अवसर पर की गई सजावट में पूरे देश भर के हवाई अड्डो की सूची में वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को दूसरा स्थान मिला है। देश भर के हवाई अड्डों को पीछे छोड़ते हुए बाबतपुर एयरपोर्ट ने बाजी मारी है। जिससे हवाई अड्डे के अधिकारियों में काफी खुशी है।
बताते चलें कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा देश के सभी हवाई अड्डों पर दिवाली पर की गई सजावट के लिए हवाई अड्डों को पुरस्कृत किया है। सबसे अच्छी सजावट के मामले में कोलकाता के सुभाषचंद्र बोस हवाई अड्डे को पहला स्थान मिला है।
यह भी पढ़ें- अब काशी की मिट्टी चूमकर पैदा होगी महिला पहलवानों की फौज
वहीं वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी क्रम में चेन्नई के अन्नादु्रई हवाई अड्डे को तीसरे स्थान पर रखा गया है। बाबतपुर एयरपोर्ट ने दूसरा स्थान हासिल कर साबित कर दिया सजावट के मामले में देश में उसकी जगह कहां पर है।
इस बारे में हवाई अड्डा निदेशक अनिल कुमार राय ने कहा कि वाराणसी के लिए यह गौरव की बात है कि पूरे देश में दर्जनों एयरपोर्ट में वाराणसी के एयरपोर्ट का दूसरा स्थान आया है। इसके लिए सभी कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।
यह भी पढ़ें- मोदी की नई नीति से तो कभी नहीं चल पाएगी, काशी, कानपुर और इलाहाबाद में मेट्रो: मायावती