नहीं रहें वरिष्ठ अधिवक्ता व मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी

जफरयाब जिलानी

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। वरिष्ठ अधिवक्ता और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी ने 73 साल कि उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी कुछ समय से तबीयत ठीक नहीं थी, जिसके चलते उन्हें लालबाग स्थित निशात हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उनका इंतका हो गया।

जफरयाब जिलानी के बेटे नजम जफरयाब ने मीडिया को बताया कि उनके पिता का लंबी बीमारी के बाद आज करीब 11 बजकर 50 मिनट पर स्थानीय अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी पत्‍नी, दो बेटे और एक बेटी है। बेटे ने बताया कि जफरयाब जिलानी को लखनऊ के ऐशबाग कब्रिस्तान में सुपुर्दे-ए-खाक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी ने दुनिया को कहा अलविदा, लखनऊ में ली आखरी सांस

मौलवी खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा, “जफरयाब जिलानी ने लंबे समय तक हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक बाबरी मस्जिद मामले की पैरवी की, अल्लाह उनकी मगफिरत करे और उन्हें जन्‍नत में मकाम दे, उनके इंतेकाल से चाहने वाले लोग गमजदा हैं”।

यह भी पढ़ें- यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी का निधन

जफरयाब जिलानी के बेटे ने जानकारी दी कि उन्हें 2021 में भी ब्रेन हेमरेज हो गया था, उसके बाद लंबे समय से इलाज के बाद फिलहाल उनकी हालत ठीक थी। वहीं नजफ जिलानी ने बताया कि अचानक उनके पिता का ब्लड प्रेशर फ्लक्चुएट होने लगा, जिस वजह से उनका निधन हो गया। नजफ ने बताया कि वह आईसीयू वॉर्ड में डॉक्टर मनु सेठ की निगरानी में थे।

यह भी पढ़ें- IPS दीपक रतन का हार्ट अटैक से निधन, पुलिस महकमे में शोक की लहर