‘वेंकटेश्‍वर मंदिर में कार्तिक एकादशी पर मची भगदड़, दस भक्‍तों की मौत, कई गंभीर

वेंकटेश्‍वर मंदिर
मंदिर में भगदड़ के बीच फंसे श्रद्धालु।

आरयू वेब टीम। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है। देवउठौनी एकादशी के दिन श्रीकाकुलम वेंकटेश्‍वर मंदिर में अचानक भगदड़ मच गई। भगदड़ मचने से दस भक्तों की मौत हो गयी, जबकि कई घायल है। घटना के बाद प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिए। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, और पुलिस व मेडिकल टीम मौके पर मौजूद रही। साथ ही मंदिर परिसर को खाली कराया गया ताकि हालात काबू में लाए जा सकें।

जानकारी के मुताबिक श्रीकाकुलम में स्थित वेंकटेश्‍वर स्वामी मंदिर आंध्र प्रदेश का प्रसिद्ध मंदिर है। ये मंदिर 12 एकड़ भूमि पर करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और इसी साल मई में इसका उद्घाटन हुआ था। आज कार्तिक मास की देवउठौनी एकादशी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे थे। दर्शन करने के लिए लोगों में धक्का- मुक्की हो रही थी। इसी बीच श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गयी। लोग एक दूसरे पर गिर पड़े। भारी भीड़ के कारण रेलिंग गिर गई। महिला बच्चे समेत कई लोग नीचे गिरकर दब गए। नीचे गिरे हुए लोगों के ऊपर से भीड़ इधर-उधर भागने लगी।

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस बल ने अन्य लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दस भक्तों को मृत घोषित कर दिया। वहीं कई घायलों को भी अस्पताल में भर्ती कराया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। इस पूरे हादसे में मृतकों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है।

पुलिस के अनुसार मंदिर में दस हजार से अधिक भक्त दर्शन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश द्वार की बजाय निकास द्वार से अंदर जाने की कोशिश करने लगे, जिससे अफरा-तफरी मची और भगदड़ की स्थिति बन गई। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगाई गई रेलिंग अचानक टूट गई, जिसके बाद कई लोग गिर पड़े और दम घुटने से श्रद्धालुओं की मौत हो गई। घायल श्रद्धालुओं को तत्काल जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें दो की हालत गंभीर है, जबकि मृतकों की पहचान करने में जुटी है।

यह भी पढ़ें- करूर भगदड़: विजय थलापति ने 39 मौतों के पीछे जताई साजिश की आशंका, जांच के लिए खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

इस संबंध में आन्ध्र प्रदेश के गृह मंत्री वी. अनीता ने कहा कि इस घटना में कम से कम पांच लोग घायल हुए हैं। साथ ही बताया कि मृतकों में कम से कम सात की उम्र 35-40 वर्ष के बीच है। गृह मंत्री के अनुसार मंदिर पहली मंजिल पर ऊंचाई पर स्थित है और जब श्रद्धालु चढ़ रहे थे, तो रेलिंग टूट गई, जिससे एक कोने में खड़े लोग गिर गए और कुछ लोग उनके ऊपर गिर पड़े।

यह भी पढ़ें- 121 लोगों की जान लेने वाले हाथरस भगदड़ कांड में भोले बाबा को मिली क्लिन चिट