अब वित्तीय संकट से जूझ रहा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, हो सकती हैं 600 ब्रांच बंद

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

आरयू वेब टीम। बैंकों पर लगातार मुसीबत देखने को मिल रही है, अब वित्तीय संकट से जूझ रहा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपने 13 फीसदी बैंक शाखाओं को बंद करने पर विचार कर रहा, जिससे बैंक के खराब वित्तीय हालत को सुधारा जा सके। सेंट्रल बैंक मार्च 2023 तक देशभर में अपने करीब 600 शाखाओं को बंद करने या फिर घाटे में चल रहे शाखाओं को आपस में विलय करने पर विचार कर रही है। सेंट्रल बैंक के देशभर में 4594 शाखाएं हैं।

2017 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया समेत ऐसे कई बैंक जो खराब वित्तीय हालत के दौर से गुजर रहे थे। उन्हें आरबीआई के प्रॉम्पट करेक्टिव एक्शन (पीसीए) लिस्ट में डाला गया था, जिसमें कई प्रकार की बैंक पर बंदिशों के साथ वित्तीय हालत में सुधार लाने का अवसर दिया गया।

यह भी पढ़ें- RBI ने दिया जनता को रेपो रेट वाला झटका, महंगा होगा लोन, बढ़ेगा EMI का बोझ

पीसीए में रखे गए बैंकों में सेंट्रल बैंक को छोड़कर बाकी बैंक इस लिस्ट से बाहर आ गए क्योंकि वित्तीय हालत में सुधार आ चुकी थी, लेकिन सेंट्रल बैंक की हालत में सुधार नहीं आया। जिसके बाद सेंट्रल बैंक के 13 फीसदी शाखाओं को बंद करने पर विचार किया जा रहा है जिससे वित्तीय हालत में सुधार लाई जा सके।

यह भी पढ़ें- RBI ने रेपो रेट में फिर नहीं किया बदलाव, GDP ग्रोथ का अनुमान घटाया