आरयू ब्यूरो
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज सुबह सौ उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी। 17 जिलों की जारी की गई लिस्ट में लखनऊ समेत रामपुर, अमरोहा, मैनपुरी, बदायूं, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर, उन्नाव का भी नाम है।
सूची में सूबे की राजधानी की सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। बसपा अपनी तीसरी लिस्ट शनिवार को जारी करेगी, जबकि पहली लिस्ट गुरुवार को ही जारी कर चुकी है। आज जारी की गई लिस्ट-























