#WWBC: फाइनल में पहुंची निकहत जरीन व नीतू गंघास

विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग

आरयू वेब टीम। भारत के लिए नई दिल्ली में आयोजित हो रही विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूबीसी) में भारत के लिए मौजूदा चैंपियन निकहत जरीन और नीतू गघांस ने गुरूवार को अपने अंतिम मुकाबलों में शानदार जीत से महिला विश्‍व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया।

निकहत ने जहां रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया को पांच-शून्य से शिकस्त दी तो वहीं नीतू ने कजाखस्तान की अलुआ बाल्की बेकोवा पर पांच-दो से जीत हासिल की। निकहत ने अपनी फुर्ती और रणनीतिक दक्षता से वालेंसिया को पराजित किया और अपने खिताब के बचाव की ओर कदम बढ़ाना जारी रखा।

इससे पहले नीतू और बाल्कीबेकोवा के बीच मुकाबला पिछले साल के क्वार्टरफाइनल जैसा ही था। इसमें राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन नीतू और बाल्कीबेकोवा ने पहले दौर में एक दूसरे पर जमकर मुक्के जड़े, हालांकि कजाखस्तान की मुक्केबाज ज्यादा हावी रहीं जिससे पहला राउंड तीन-दो से उनके नाम रहा।

यह भी पढ़ें- वर्ल्‍ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मेरीकॉम ने छठीं बार जीता गोल्‍ड मेडल, जीत के बाद नहीं रूक रहे थे आंसू

दूसरे राउंड में हालांकि नीतू ने मजबूत वापसी करते हुए दमदार ‘हुक्स’ और ‘जैब्स’ जड़े। दोनों मुक्केबाज एक दूसरे को जकड़ने की कोशिश करती रहीं, लेकिन नीतू इस राउंड को अपने नाम करने में सफल रही। अगले तीन मिनट काफी तनावपूर्ण रहे जिसमें नीतू ने बाल्कीबेकोवा से बेहतर प्रदर्शन किया जिससे मुकाबले का ‘रिव्यू’ किया गया और उन्हें विजेता घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें- निखत जरीन ने विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीत रचा इतिहास, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री व प्रियंका ने दी बधाई