वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022: नीरज चोपड़ा फाइनल के लिए क्वालिफाई, पहले ही प्रयास में 88.39 मीटर दूर फेंका भाला

वर्ल्ड एथेलिटक्स चैंपियनिशप

आरयू वेब टीम। भारतीय खेल प्रेमियों के लिए शुक्रवार की सुबह शानदार रही। टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने सबसे पहले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर देशवासियों की बड़ी खुशखबरी दी। नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में 88.39 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। अमेरिका के ओरेगॉन में हो रही वर्ल्ड एथेलिटक्स चैंपियनिशप में नीरज चोपड़ा के इवेंट में कुल 34 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सभी खिलाड़ियों को दो क्वालिफाइंग ग्रुप में बांटा गया था।

नीरज क्वालिफिकेशन के लिए सबसे पहले उतरे और 88.39 मीटर के मार्क से काफी अधिक दूरी तय करते हुए फाइनल का टिकट कटाया। इससे पहले, नीरज ने हाल ही में स्टॉकहोम में हुई डायमंड लीग में भी 89.94 मीटर दूर भाला फेंका था। 83.50 मीटर का मार्क पार करने वाले 12 थ्रोअर फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे। नीरज के साथ ही चेक गणराज्य के जाकुब वादलेज्च ने भी पहली ही कोशिश में 85.23 मीटर तक भाला फेंकते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। इससे पहले, नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल जीता था।

यह भी पढ़ें- कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल होने वाले भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाकर PM मोदी ने कहा कोई नहीं है टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में

88.39 मीटर नीरज का इस साल का तीसरा बेस्ट थ्रो है। पिछले महीने स्टॉकहोम में हुई डायमंड लीग में उन्होंने 89.94 मीटर दूर भाला फेंका था। 24 साल के नीरज इस प्रदर्शन के बाद पदक के दावेदारों में शामिल हो गए हैं।

अगर वो वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतने में सफल रहते हैं तो 2003 में लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय होंगे। अंजू ने पेरिस में हुए विश्व चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

यह भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक: नीरज चोपड़ा ने एथलेटिक्स में रचा इतिहास, 13 साल बाद भारत की झोली में आया गोल्ड