वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हुए नीरज चोपड़ा, खिताब बचाने में रहे नाकाम

नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। टोक्यो में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में जैवलिन प्रतियोगिता शुरू हो गई है। इसमें भारत को करारा झटका लगा है। स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा प्रतियोगिता से बाहर हो गए। वे खिताब बचाने में नाकाम साबित हुए। साथ ही पाकिस्तान के अरशद नदीम भी वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर हो गए। भारत के ही एक अन्य जैवलिन थ्रोअर सचिन यादव अंतिम राउंड में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे।

दरअसल भारत के गोल्डय बॉय नीरज चोपड़ा जिनपर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में सबकी नजरें थीं, वे प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। टोक्यो में चल रहे चैंपियनशिप में 27 वर्षीय एथलीट का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। नीरज ने अपना बेस्ट थ्रो 84.03 मीटर का फेंका। वे चौथा राउंड यानि टॉप-8 तक पहुंचने में कामयाब रहे।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खिलाड़ियों को किया खेल रत्न से सम्मानित

पिछली बार के वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियन नीरज चोपड़ा टोक्यो में अपना खिताब बचाने में नाकाम रहे। भारतीय एथलीट चौथे राउंड से बाहर हो गए। वह टॉप-6 में भी जगह बनाने में विफल रहे। गौरतलब है कि नीरज ने 2023 में बुडापेस्ट में हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.17 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड मेडल जीता था। इस इवेंट के दौरान नीरज ने पाकिस्तान के अरशद नदीम को परास्त किया था, जिनके नाम सिल्वर मेडल आया था।

सचिन यादव ने चौथे स्थान पर खत्म किया

भारत के एक अन्य जैवलिन थ्रोअर सचिन यादव ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 86.27 मीटर दूर भाला फेंक सबका ध्यान आकर्षित किया। 26 वर्षीय भारतीय एथलीट ने अपने ही हमवतन नीरज चोपड़ा को पछाड़ते हुए टॉप-6 में अपना स्थान सुनिश्चित किया। सचिन ने ये इवेंट चौथे स्थान पर समाप्त किया।

यह भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, भारत को वर्ल्ड चैम्पियनशिप में दिलाया सिल्वर मेडल