WWE चैंपियन ब्रे वायट ने 36 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

चैंपियन ब्रे वायट
चैंपियन ब्रे वायट। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। डब्लूडब्लूई के पूर्व हैवीवेट चैंपियन ब्रे वायट ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। ब्रे वायट सिर्फ 36 साल के थे। उनके निधन की खबर से रेसलिंग जगत में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि वायट कुछ समय से गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे थे। इसके बारे में खुलासा नहीं किया गया था। बीमारी की वजह से वह रिंग और टेलीविजन से दूर थे, लेकिन आज उनके मौत की अचानक से खबर सामने आई।

मिली जानकारी कू अनुसार ब्रे वायट डब्लूडब्लूई के खतरनाक रेसलर्स में से एक थे। उनका जन्म अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में 23 मई 1987 हुआ था। उनके निधन की खबर ट्रिपल एच ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी। ट्रिपल एच ने एक्‍स पर पोस्ट कर कहा, अभी डब्लूडब्लूई हॉल ऑफ फेमर माइक रोटुंडा का फोन आया, जिन्होंने हमें दुखद खबर दी कि हमारे डब्लूडब्लूई परिवार के आजीवन सदस्य विंडहैम रोटुंडा, जिन्हें ब्रे वायट के नाम से भी जाना जाता है का आज अप्रत्याशित रूप से निधन हो गया। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं और हम अनुरोध करते हैं कि इस समय हर कोई उनकी निजता का सम्मान करे।

रिपोर्ट के अनुसार ब्रे वायट की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। वह इसी साल की शुरुआत में कोविड का शिकार हुए थे। इससे उनकी दिल की बीमारी थोड़ी और बढ़ गई थी जिस कारण अचानक हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई

ब्रे वायट ने साल 2009 में फ्लोरिडा चैंपियनशिप रेसलिंग में पहली बार डेब्यू किया था।अप्रैल 2009 में वह पहली बार टीवी पर दिखे थे। वायट दो बार डब्लूडब्लूई यूनिवर्सल और एक बार डब्लूडब्लूई चैंपियन रह चुके हैं। एक बार मैट हार्डी के साथ वह डब्लूडब्लूई रॉ टैग टीम चैंपियनशिप का खिताब भी जीत चुके हैं। वहीं 2019 में वायट को डब्लूडब्लूई मेल रेसलर ऑफ द ईयर चुना गया था।

यह भी पढ़ें- केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का निधन, बेंगलुरु के अस्पताल में ली अंतिम सांस, कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

रोटुंडा और उनकी पूर्व पत्नी, सामंथा ने 2012 में शादी की. उनकी दो बेटियां हैं। 2017 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया। इस दौरान रोटुंडा और डब्लूडब्लूई रिंग अनाउंसर जोजो के एक साथ होने का खुलासा हुआ।जोजो ने 2019 में बेटे और 2020 में बेटे को जन्म दिया। पिछले साल जोजो और रोटुंडा की सगाई हुई थी।

यह भी पढ़ें- मशहूर फिल्म व टीवी एक्टर मंगल ढिल्लों का निधन, कैंसर के इलाज के बीच तोड़ा दम