आरयू वेब टीम। काफी समय से चल रहे विवाद के बाद आखिरकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने ग्रोक एआइ से जुड़े अश्लील कंटेंट को लेकर अपनी गलती स्वीकार कर ली है। एक्स ने भारत को भरोसा दिलाया है कि अब से वह भारतीय कानूनों के तहत ही काम करेगी। इसके साथ ही कंपनी ने इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए करीब 3,500 पोस्ट ब्लॉक किए हैं। साथ ही 600 से ज्यादा अकाउंट डिलीट कर दिए हैं।
एक्स ने अपने कंटेंट मॉडरेशन को मजबूत करने का वादा किया है। प्लेटफॉर्म ने ये कदम ऑनलाइन अश्लीलता और महिलाओं को निशाना बनाए जाने के खिलाफ उठाया है।दरअसल ग्रोक पर अश्लील कंटेंट को लेकर एमईआइटीवाइ
ने उसे नोटिस जारी किया था, जिसके बाद सरकार ने अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी एक्स को एआई टूल ‘ग्रोक‘ के अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट मामले में सात जनवरी तक कार्रवाई का समय दिया था। सरकार ने सात जनवरी तक एटीआर जमा करने को कहा था, हालांकि पहले यह रिपोर्ट पांच जनवरी को जमा की जानी थी।
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने दो जनवरी को नोटिस जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि एक्स के एआई टूल ‘ग्रोक‘उपयोग कर महिलाओं की अश्लील, आपत्तिजनक और अपमानजनक तस्वीरें और वीडियो बनाए जा रेह हैं। मंत्रालय ने इसे गंभीर विफलता करार दिया था। साथ ही कहा था कि आईटी कानून और उससे जुड़े नियमों एक्स उल्लंघन कर रहा है। मंत्रालय ने एक्स को निर्देश दिया कि वह तुरंत अश्लील और गैरकानूनी सामग्री को हटाए, वरना कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- एलन मस्क को झटका, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस देश में बैन हो गया X
साथ ही 72 घंटों के भीतर रिपोर्ट जमा करने का भी आदेश दिया। भारत सरकार ने साफ किया कि वह आईटी कानून की धारा 79 के तहत मिलने वाली कानूनी संरक्षण की छूट तभी लागू की जा सकती है, जब मंच सावधानी के साथ उचित नियमों का पालन कर रहा हो। नोटिस में एक्स को ग्रोक ऐप की खामियों की समीक्षा करने, कंटेंट नियमन को लेकर कड़े कदम उठाने के लिए कहा गया था। पहले अवैध अश्लील कंटेंट को बिना हटाने और फिर उसे रोकने का निर्देश भी दिया गया।



















