आरयू वेब टीम। यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को हुए दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने दुख प्रकट किया है। यह बस आज सुबह लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। इस हादसे में 29 लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि ‘‘उत्तर प्रदेश के आगरा में हुई बस दुर्घटना से दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदना है। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द स्वस्थ हों। राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद मुहैया करा रहे हैं।
Pained by the bus accident in Agra, Uttar Pradesh. Condolences to the families who have lost their loved ones. I pray that those injured recover fast. The State Government and local administration are providing all possible assistance to the affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2019
गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर इस मामले पर दुख जताया। अमित शाह ने लिखा, ‘यमुना एक्सप्रेस वे, आगरा में हुई सड़क दुर्घटना बहुत ही दुखद है। इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
यह भी पढ़ें-लखनऊ से दिल्ली जा रही बस यमुना एक्सप्रेस-वे पर रेलिंग तोड़ नाले में गिरी, 29 की मौत, दर्जनों घायल
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सुबह सड़क हादसे के मामले में संज्ञान लिया है। उन्होंने इस हादसे पर जिलाधिकारी से बात है और घायलों के उचित इलाज के लिए निर्देश दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी इस मामले पर बात की है।
राहुल गांधी ने लिखा, लखनऊ से दिल्ली आ रही रोडवेज बस यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसे का शिकार हो गई इस दुखद समाचार से आहत हूं।’ मृतकों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। राहुल लिखते हैं कि घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘‘इस बार आगरा के पास एक और बस दुर्घटना के कारण लोगों के मारे जाने के बारे में सुनकर दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरा दुख व्यक्त करती हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। सेफ ड्राइव सेव लाइफ का सभी अनुसरण करें।’’
Saddened to hear about the tragic loss of lives because of another bus accident, this time near Agra. My heartfelt condolences to the grieving families. I wish the injured a speedy recovery. Let us all follow #SafeDriveSaveLife
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 8, 2019