योगी सरकार की घोषणा, UP में नहीं बढ़ेगा बिजली का बिल

बिजली का बिल

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब महंगा बिजली का बिल लोगों को नहीं देना होगा। यूपी सरकार की ओर से प्रतिमाह आने वाले बिल में सात रुपए प्रति यूनिट के बजाए कम कर दिया है। योगी सरकार ने आज इसकी घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग की ओर से फिक्स की गई दरों में अब तीन प्रकार से स्लैब बनाए गए हैं। जिसमें एक यूनिट से लेकर 150 यूनिट तक सिर्फ पांच रुपए 50 पैसे की दर से ही बिजली बिल देना होगा, जबकि इससे ऊपर यानी 151 यूनिट से लेकर 300 यूनिट प्रतिमाह तक छह रुपए प्रति यूनिट से बिल देना होगा।

एक प्रकार से मानें तो अधिकतम दरों को कम करते हुए जनता को राहत देने का प्रयास किया गया है, जबकि कमर्शियल बिजली की दरों में अब तक कोई बदलाव नहीं किया गया है। 300 यूनिट से लेकर 500 यूनिट तक 6.5 रुपए प्रति यूनिट बिजली का बिल होगा। 501 यूनिट से ऊपर सात रुपए प्रति यूनिट बिजली दर से बिल देना होगा। अभी तक जो सात रुपए प्रति यूनिट की दर से बिल आ रहा था वो खत्म हो गया है।

यूपी के शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को नई बिजली दरें से लाभ एक अगस्त से मिलना शुरू हो जाएगा। ग्रामीण घरेलू बीपीएल उपभोक्ताओं को सौ यूनिट तक तीन रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से चार्ज होगा। वहीं यूपी के शहरों में घरेलू बीपीएल परिवारों को 100 यूनिट तक प्रति यूनिट तीन रुपए के हिसाब से बिल देना होगा।

यूपी सरकार की ओर से ग्रामीण घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को जीरो से 100 यूनिट तक 3.35 रुपये प्रति यूनिट देना होगा। 101-150 यूनिट तक 3.85 रुपये प्रति यूनिट बिल देना होगा। 151 से 300 यूनिट तक पांच रुपये प्रति यूनिट और 300 से ऊपर यूनिट होने पर 5.50 रुपये प्रति यूनिट देना होगा। इसी प्रकार से गांवों में रहने वाले घरेलू बीपीएल परिवारों को 100 यूनिट तक तीन रुपये में बिजली दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- बिजली विभाग के इंजीनियरों ने किया शक्ति भवन में प्रदर्शन, उठाई ये मांगें

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा है कि नियामक आयोग ने उपभोक्ता परिषद की ज्यादातर मांगों को मान लिया है। जिस प्रकार नोएडा पावर कंपनी के क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली दरों में दस की कमी की गई है, उसी प्रकार पावर कार्पोरेशन द्वारा नियामक आयोग में उपभोक्ताओं के निकल रहे 22045 करोड़ रुपये पर अपीलेट ट्रिब्यूनल में मुकदमा दाखिल करने का शपथ पत्र दिया गया होता तो बिजली दरों में भारी कमी होती।

यह भी पढ़ें- संजय सिंह का संगीन आरोप, दस गुने दाम पर अडानी से कोयला खरीद रही मोदी सरकार, दो रुपए प्रति यूनिट तक बढ़ जाएंगे जनता के लिए बिजली के दाम