योगी सरकार ने किया महानवमी पर यूपी में सार्वजनिक अवकाश घोषित, जारी रहेंगी आवश्यक सेवाएं

सार्वजनिक अवकाश

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। महानवमी के अवसर पर अब शुक्रवार (11 अक्टूबर) को उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। सार्वजनिक अवकाश के दौरान सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे हालांकि आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। ये घोषणा योगी सरकार की ओर से गुरुवार को की गई। इस संबंध में जारी एक आदेश के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न संगठनों की मांग एवं नवमी पर्व को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सेवाओं को छोड़ते हुए 11 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।

इस प्रकार से नवमी, दशमी के साथ रविवार की छुट्टी को मिलाकर लगातार तीन दिन की छुट्टी हो गई है। इससे पहले सरकार ने गजट में महानवमी की छुट्टी शनिवार 12 अक्टूबर को घोषित की थी, हालांकि नवमी 11 अक्टूबर की पड़ रही है। योगी सरकार ने शुक्रवार को छुट्टी का ऐलान किया। लोगों की मांग को ध्‍यान में रखते हुए ये घोषणा की गई है।

इस पर जानकारी देते हुए प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और उनकी प्रेरणा से प्रदेश में आधी आबादी को सशक्त करने के समेकित प्रयास हो रहे हैं।

वहीं महानवमी के अवसर पर शुक्रवार को विद्यालयों में अवकाश के संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से भी पत्र जारी कर दिया गया है। पत्र में स्पष्ट लिखा गया है कि महानवमी के अवसर पर विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की गयी है। बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण में चलने वाले वाले सभी विद्यालयों में 2024 को लेकर जारी छुट्टियों की तालिका में संशोधन कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- होटल-रेस्टोरेंट पर नाम लिखवाने की योगी सरकार की कार्रवाई को मायावती ने बताया ध्यान बांटने वाली राजनीति

बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी किये गये पत्र में लिखा गया है कि परिषद के अधीन संचालित सभी स्कूल और मान्यता प्राप्त स्कूलों में 11 अक्टूबर (शुक्रवार) को अवकाश रहेगा। इस संबंध में सभी जनपदों के जिलाधिकारी और संबंधित अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार (11 अक्टूबर) को सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के बाद कार्यालयों और विद्यालयों में तीन दिन की छुट्टी मिल गयी है। 12 अक्टूबर (शनिवार) को विजयादशमी और 13 अक्टूबर को रविवार होने के चलते अवकाश रहेगा।

यह भी पढ़ें- त्योहारों के सीजन में यात्रियों को मिलेगी राहत, पूर्वोत्तर रेलवे चलाएगा 158 स्पेशल ट्रेनें