योगी ने अति आत्‍मविश्‍वास को बताया उपचुनाव में हार की वजह, जानें प्रदेश अध्‍यक्ष क्‍या बोलें

विभाजन व कट्टरता

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। उम्‍मीद के बिल्‍कुल उलट परिणाम आने के चलते भाजपा सोच में डूब गयी। 29 सालों से गोरक्षापीठ और भाजपा के कब्‍जे वाली गोरखपुर लोकसभा के साथ ही डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की फूलपुर लोकसभा की सीट उपचुनाव में सपा से हारने के बाद आज मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सपा और बसपा की दोस्‍ती नहीं समझा पाने की बात कही है।

मीडिया को दिए एक बयान में सीएम ने कमियों और हार पर समीक्षा करने की बात कही है। इसके अलावा सीएम की प्रतिष्‍ठा वाले इस चुनाव में हार मिलने की वजह बताते हुए उन्‍होनें मीडिया से कहा कि हम अति आत्मविश्‍वास के चलते चुनाव हार गए।

यह भी पढ़ें- सपा ने जीता गोरखपुर व फूलपुर, योगी-केशव के किले पर अखिलेश-मायावती का लहराया परचम

योगी ने कहा कि लोकसभा उपचुनाव के परिणाम हमारे लिये एक सबक हैं। इसकी समीक्षा आवश्यक है। उपचुनाव में स्थानीय मुद्दे हावी होते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनाव के परिणाम अप्रत्याशित हैं और सपा बसपा की राजनीतिक सौदेबाजी देश के विकास को बाधित करने के लिए है।

मतदान प्रतिशत की कमी बनी बड़ा कारण

वहीं दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने लोकसभा उपचुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्‍त करते हुए कहा कि…