युवक ने गोमती नदी में कूदकर दी जान, कार में मिले सुसाइड नोट में परिजनों के लिए कही थीं ये बातें

गोमती नदी में सुसाइड
अनूप। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। शनिवार को एक युवक ने पुल से गोमती नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक को कूदते देख वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुल पर खड़ी युवक की कार से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है मैं मरने जा रहा हूं। रूम की चाबी मेरी गाड़ी में है। मेरा सारा सामान मेरे भाई को दे देना।

मिली जानकारी के मुताबिक आज युवक लाल रंग की टोयोटा ग्लैंजा (UP 32 MW 0808) से गोमती नदी पुल पर पहुंचा। जहां उसने साइड में गाड़ी खड़ी कर नदी में छलांग लगा दी। ऐसा करते देख राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने और गोताखोरों की मदद से निकालने तक युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही गाड़ी की जांच की तो उसमें से सुसाइड नोट बरामद हुआ।

सुसाइड नोट में लिखा था मैं मरने जा रहा हूं। मेरा सारा सामान मेरे भाइयों और परिवारवालों को दे दिया जाए। इसके अलाव उस नोट में लिखा था कि मेरा मकान भाई और पत्‍नी के सामने ही खोला जाए। मकान की चाभी गाड़ी में है। ये पढ़ने के बाद लोग हैरान रह गए। मृतक का नाम अनूप बताया जा रहा है। वह लखनऊ के सीएसची गोसाइगंज में तैनात था। अनूप की पत्‍नी ऊटी में केंद्रीय विधालय में टीचर थी। दोनों की शादी चार साल पहले हुई थी।

यह भी पढ़ें- फोन पर बात करते-करते युवती ने गोमती नदी में कूदकर दी जान

बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम करीब आठ बजे अनूप अपनी पत्‍नी से ये बोलकर घर से बाहर निकला कि वह थोड़ी देर में वापस आ जाएगा पर रात से सुबह हो गई, लेकिन पति घर नहीं आया। अनूप का फोन लगातार स्विच ऑफ जा रहा था। जब अनूप का फोन ऑन हुआ तो पुलिस ने कॉल उठाया और कहा कि अनूप का शव गोमती नदी में मिला है, आप लोग तत्काल सिवील हॉस्पिटल आ जाइए। यह सुन परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग रोते-बिलखते अस्‍पताल पहुंचे। परिजनों से बातचीत कर पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक ने आखिर मौत को गले लगाने का फैसला क्‍यों किया था।

यह भी पढ़ें- मां की डांट से नाराज छात्रा ने गोमती में लगाई छलांग, मछुआरों ने बचाया