मायावती बोली आरएसएस को सर्जिकल स्‍ट्राइक का श्रेय देकर रक्षामंत्री ने किया सेना का अपमान

मायावती

आरयू ब्‍यूरो लखनऊ।

सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद शुरू हुई राजनीत फिलहाल थमती नजर नहीं आ रही है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए नेताओं के भाषण में छाए इस मुद्दे से खलबली मची हुई है। हाल के दिनों में रक्षामंत्री के सर्जिकल स्‍ट्राइक से आरएसएस को जोड़कर दिए गए बयान के बाद सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि सेना द्वारा खतरा उठाकर किये गए सर्जिकल स्‍ट्राइक का श्रेय सेना की जगह रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने आरएसएस को देकर सेना का अपमान किया है। आगे कहा‍ कि अगामी विधानसभा चुनाव के चलते भाजपा सर्जिकल स्‍ट्राइक पर राजनीतिक रोटियां सेक रही हैं। भाजपा का यह प्रयास देशहित में ठीक नहीं है।

मायावती ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि भाजपा के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी भी इसका राजनीतिक लाभ लेना चाहते है। भाजपा को सेना की हौसला अफजाई करने के साथ ही इस सहासिक कदम के लिए उसकी तारीफ भी करनी चाहिए। इसके साथ ही यह भी कहा कि आरएसएस हमेश राजनीतिक उद्देश्‍यों को पूरा करने के लिए काम करती है। आरएसएस के लोग अब खुलकर बीजेपी में शामिल हो रहे है।