मायावती ने कहा, दुनिया में भारत की इमेज प्रभावित होना चिंता की बात, केंद्र व राज्य सरकारों को सही नीयत से काम करने की जरूरत

भारत की इमेज
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। हाल के दिनों में रुपए की कीमत लगातार गिरने व भूखमरी में पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश व भूटान जैसे देशों से भी भारत के पिछड़ने समेत अन्‍य खबरों से अमेरिका सहित दुनिया के अन्‍य देशों में भारत की इमेज को करारा झटका लगा है। रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इस पर चिंता जाहिर की है। मायावती ने मुद्दों का जिक्र करते हुए कहा है कि भारत की दुनिया में जिस तरह से इमेज प्रभावित हो रही, वह चिंता की बात है। केंद्र व राज्य सरकारों को सही नीयत से काम करने की जरूरत।

यह भी पढ़ें- वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण का अजीब तर्क, रुपया कमजोर नहीं, डॉलर हो रहा मजबूत

सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली मायावती ने आज बेहद गंभीर मुद्दों को लेकर दो ट्विट किए हैं। पहले में उन्‍होंने हाल के दिनों में हुई बड़ी घटनाओं को समेटते हुए कहा कि रुपये का अनवरत अवमूल्यन, विदेशी मुद्रा भंडार में कमी, चरमराती अर्थव्यवस्था, बदतर भूख सूचकांक सहित विश्‍व संगठनों द्वारा भारत संबंधी निगेटिव रिपोर्ट के बीच अमेरिकी अखबार में भारत-विरोधी विज्ञापन आदि चिंताजनक हालात पैदा कर रहे हैं, जिसका खंडन ही नहीं, बल्कि सही समाधान भी जरूरी है।

यह भी पढ़ें- मायावती ने इशारों में साधा मोदी-अडानी पर निशाना, गरीब परिवार के जीवन में सुधार नहीं होना अति चिंता की बात

वहीं अपने अगले ट्विट में बसपा सुप्रीमो ने सरकारों को ठीक से काम करने की नसीहत दी है। उन्‍होंने कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर निर्मित भारत का कल्याणकारी, समतामूलक व मानवतावादी संविधान दुनिया के लिए आज भी आदर्श होने के बावजूद भारत की वैश्विक इमेज जिस प्रकार से प्रभावित हो रही वह दुःख व चिंता की बात है। केंद्र व राज्य सरकारों को सही नीयत व नीति से काम करने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- मायावती ने फिर दिया विपक्ष को झटका, उपराष्‍ट्रपति चुनाव में NDA उम्‍मीदवार जगदीप धनखड़ को देंगी समर्थन, बोलीं अपने मूवमेंट को ध्‍यान में रख BSP ने लिया फैसला