बसपा से निकाले गए नसीमुद्दीन ने बनाई पार्टी, रखा ये नाम…

नसीमुद्दीन

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। बसपा से निकाले जाने पर मायावती और नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बीच आरोप प्रत्‍यारोप के दौर के बाद आज नसीमुद्दीन ने नई पार्टी का ऐलान अपने आवास से कर दिया। नसीमुद्दीन की पार्टी कुछ मामलों में बहुजन समाज पार्टी से मेल खाती है। नसीमुद्दीन की पार्टी का नाम भी मायावती की पार्टी से मेल खाता है। नसीमुद्दीन ने अपनी पार्टी का नाम ‘राष्‍ट्रीय बहुजन मोर्चा’ रखा है। पार्टी में बसपा के भी कुछ दिग्‍गजों के नाम सामने आए हैं।

यह भी पढ़े- मायावती का बड़ा फैसला, बेटे समेत नसीमुद्दीन सिद्दीकी को बसपा से निकाला

नसीमुद्दीन ने मीडिया से कहा कि आजकल के माहौल को देखते हुए बसपा से टक्‍कर लेने के लिए ‘राष्‍ट्रीय बहुजन मोर्चा’ एक मजबूत विकल्‍प बनकर सामने आएगा। पार्टी के संयोजक बने नसीमुद्दीन ने कहा कि हमारी पार्टी समाज को एक नया राजनीतिक विकल्‍प देने का काम करने के साथ ही समाज के सभी वर्गों को राजनैतिक, सामाजिक भागीदारी भी सुनिश्चित करेगी।

यह भी पढ़े- मायावती ने मुसलमानों को कहा था गद्दार, मांगे थे 50 करोड़: नसीमुद्दीन सिद्दीकी

पार्टी के सह संयोजक के रूप में पूर्व नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद ब्रह्म स्‍वरूप सागर, पूर्व मंत्री ओपी सिंह व आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्‍यक्ष अच्‍छे लाल को बैठक के दौरान चुना गया है। उन्‍होंने कहा कि जल्‍द ही अभियान चलाकर प्रदेश भर में हर स्‍तर पर पार्टी के पदाधिकारियों को नियुक्‍त करने के साथ ही बड़ी संख्‍या में कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़े- मायावती ने आरोपों पर दिया जवाब, नसीमुद्दीन को बताया ब्‍लैकमेलर

इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए नसीमुद्दीन ने कहा कि हम लोगों ने बाबा साहब अंबेडकर, कांशीराम समेत अन्‍य महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेकर ही बसपा से जुड़े थे और इन्‍हीं लोगों के विचारों पर चलने और आगे बढ़ाने में योग्‍दान दिया, लेकिन आज बहुजन की आड़ में कुछ स्‍वार्थी लोग इसे ही खत्‍म करने की देश स्‍तर पर साजिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़े- बसपा में लौटते ही नसीमुद्दीन पर बरसे पूर्व मंत्री अनीस अहमद, बोले अब पार्टी से जुड़ेंगे मुसलमान