भाजपा की जनसभा में बोले प्रधानमंत्री मोदी, “कांग्रेस के शहजादे ने अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया”

तेलंगाना
जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी।

आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के करीमनगर में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे पिछले 5 साल से ही सुबह उठते ही पांच उद्योगपति की माला जपते थे। फिर अंबानी-अडानी कहने लगे। चुनाव घोषित होते ही अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया है। चुनाव में अंबानी अडानी से कितना माल उठाया है? काले धन के कितने बोरे मारे हैं। टैंपो भरकर नोट पहुंचे हैं । उन्होंने पूछा कि क्या सौदा हुआ कि राहुल ने अंबानी-अडानी को गाली बंद कर दी। दाल में जरूर कुछ काला है। इसका जवाब राहुल गांधी को देना होगा।

साथ ही आज कहा, ‘कल देश में तीसरे चरण का चुनाव पूरा हो गया है। तीसरे फेज में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन का तीसरा फ्यूज उड़ गया है। अभी चार चरण का चुनाव बाकी है। जनता के आशीर्वाद से भाजपा और एनडीए तेजी से विजय रथ को आगे ले जा रही है।

पीएम ने आगे कहा कि यहां आपने भाजपा सांसद की जीत पहले ही सुनिश्चित कर दी है। कांग्रेस की हार यहां इतनी पक्की है कि बहुत मुश्किल से वो किसी को चुनाव लड़ने के लिए मना पाई। बीआरएस का यहां कोई अता-पता ही नहीं है।’ ‘तेलंगाना के लोगों ने पिछले दस सालों में मेरे काम को देखा है। आपके एक वोट ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया।

साथ ही कहा कि आप के एक वोट से अनुच्छेद 370 समाप्त हुआ और जम्मू कश्मीर में शांति एवं समृद्धि सुनिश्चित हुई। आपके एक वोट ने भारत को रक्षा आयातक से रक्षा निर्यातक बना दिया।’ उन्होंने कहा, ‘तेलंगाना और हमारा पूरा देश संभावनाओं से भरा हुआ है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अपने पूरे शासनकाल में हमारे लोगों की क्षमता को बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं किया। कांग्रेस पार्टी ने हमारी अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया, कृषि और कपड़ा क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाया। कांग्रेस ही देश में समस्याओं की सबसे बड़ी जननी है।’

यह भी पढ़ें- गुजरात रैली में कांग्रेस पर PM मोदी का हमला, शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए है पाकिस्तान उतावला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भाजपा ‘राष्ट्र-प्रथम’ के सिद्धांत पर चलती है। लेकिन दूसरी ओर, कांग्रेस और बीआरएस तेलंगाना में ‘परिवार-प्रथम’ सिद्धांत पर चलती है। कांग्रेस और बीआरएस पूरी तरह से परिवार द्वारा, परिवार के लिए, परिवार के लिए हैं। ये दोनों पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। कांग्रेस और बीआरएस को कौन जोड़ता है? कांग्रेस और बीआरएस को भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की राजनीति और जीरो गवर्नेंस का मॉडल जोड़ती है। इसलिए, हमें तेलंगाना को इन पार्टियों के भ्रष्ट चंगुल से बचाने की जरूरत है।’

यह भी पढ़ें- कर्नाटक रैली में PM मोदी ने कहा, राष्ट्र हित से दूर, एक परिवार के हित में उलझी है कांग्रेस