लखनऊ समेत यूपी के इन शहरों में चार दिन आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग का अनुमान
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और लू का कहर के बीच मौसम के बदले तेवर ने थोड़ी राहत दी है। मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों के लिए बारिश के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।

बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से राज्य के कई इलाकों में बादल छा सकते हैं। इसके साथ ही तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है। लखनऊ आईएमडी ने आज से लेकर 12 मई तक गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई है और इसके लिए अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें- यूपी: तीन दिन में गर्मी से खराब हो सकती है हालत, IMD का अलर्ट जारी

इस दौरान उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, बहराइच, पीलीभीत, बाराबंकी, गोंडा बस्ती, श्रावस्ती, बलरामपुर, अयोध्या, उन्नाव, कानपुर, कानपुर देहात, महाराजगंज गोरखपुर, अम्बेडकर नगर, फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, मैनपुरी, आगरा,  रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, प्रतापगढ़ समेत अन्य जिलों में 12 मई को आंधी के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें- बदलने वाला है यूपी का मौसम, हल्की बारिश के साथ तेज हवा व आंधी की चेतावनी जारी