मायावती ने इशारों में साधा मोदी-अडानी पर निशाना, “गरीब परिवार के जीवन में सुधार नहीं होना अति चिंता की बात”

मोदी अडानी
बसपा सुप्रीमा मायावती। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमीरी के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर तक पहुंच चुके उद्योगपति गौतम अडानी पर आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने निशाना साधा है। मायावती ने बिना नाम लिए कहा है कि सरकार की मेहरबानी से उद्योगपतियों की पूंजी में अभूतपूर्व वृद्धि होने से अब उनकी गिनती दुनिया के धन्नासेठों में हो रही है, लेकिन गरीबों के जीवन स्‍तर में सुधार नहीं होना अति चिंता की बात।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में बोले राहुल, धर्म के नाम झूठ बोल वोट लेती है भाजपा, मोदी करते हैं झूठ की रक्षा, अंबानी-अडानी उनके डबल इंजन

शनिवार को यूपी की पूर्व सीएम ने ट्विट करते हुए कहा कि सरकारी कृपादृष्टि के कारण भारत के उद्योगपतियों की निजी पूंजी में अभूतपूर्व वृद्धि होने से अब विश्‍व के धन्नासेठों में उनकी गिनती है, लेकिन देश में करीब 130 करोड़ गरीब व निम्न आय परिवारों के जीवन में थोड़ा भी सुधार नहीं होना अति चिंता की बात।

अर्थव्यवस्था संभालने में उद्योगपतियों की क्‍या भूमिका?

साथ ही मायावती ने सवाल उठाते हुए आगे पूछा कि सरकार इस खाई को कैसे पाटेगी? इसके अलााव आज मायावती ने कहा है कि भारतीय रुपये के मूल्य में अनवरत गिरावट चुभने वाला संवेदनशील मुद्दा है। देश के विदेशी मुद्रा भण्डार में भी लगातार कमी की खबरें अब लोगों को विचलित करने लगी हैं। ऐसे में भारतीय अर्थव्यवस्था को संभालने में यहां के उद्योगपतियों व धन्नासेठों की भूमिका क्या है, देश जानने को इच्छुक।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के प्रस्ताव से भड़के किसानों ने किया आंदोलन तेज करने का ऐलान, अंबानी-अडानी के प्रोडक्ट्स का भी करेंगे बायकॉट