UGC नेट की बदली डेट,16 जून के बजाय अब इस तारीख को होगा एग्जाम

आरयू वेब टीम। यूपीएससी प्रीलिम्स के साथ टकराव से बचने के लिए यूजीसी-नेट के एग्जाम की तारीख बदल दी गई है। अब यह परीक्षा 18 जून को आयोजित की जाएगी। इसकी जानकारी यूजीसी प्रमुख जगदेश कुमार ने दी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी और यूजीसी ने उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के कारण यूजीसी-नेट को 16 जून (रविवार) से 18 जून 2024 (मंगलवार) तक स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। एनटीए एक ही दिन में पूरे भारत में ओएमआर मोड में यूजीसी-नेट आयोजित करेगा।

यूजीसी के अध्यक्ष ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की तिथि को बदलने का फैसला किया गया है। इस संबंध में जल्द ही एक आधिकारिक अधिसूचना भी जारी की जाएगी। उन्होंने लिखा, “नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) और यूजीसी ने उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर यूजीसी-नेट परीक्षा की तिथि 16 जून (रविवार) से बदलकर 18 जून 2024 (मंगलवार) करने का फैसला किया है। एनटीए पूरे भारत में ओएमआर मोड में यूजीसी-नेट परीक्षा आयोजित करेगा। एनटीए जल्द ही एक औपचारिक अधिसूचना जारी करेगा।”

यह भी पढ़ें- UGC ने जारी किया अलर्ट, इन विश्‍वविद्यालयों में न लें एडमिशन, डिग्री नहीं होगी मान्य

गौरतलब है कि यूजीसी-नेट परीक्षा केवल ओएमआर आधारित मोड में ही आयोजित की जाएगी और भाषा के पेपरों को छोड़कर प्रश्नपत्र का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी होगा। इसके अलावा, परीक्षा में दो पेपर होंगे, जिनमें से दोनों में ही वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। दोनों पेपरों के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा। प्रत्येक पेपर की परीक्षा अवधि तीन घंटे है।

यह भी पढ़ें- अब बिना PhD के बन सकेंगे असिस्टेंट प्रोफेसर