बसपा ने यूपी के लिए घोषित किए तीन प्रत्याशी, अमेठी में बदला उम्मीदवार

पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए नई लिस्ट जारी कर दी है। बसपा ने झांसी, प्रतापगढ़ और अमेठी से प्रत्याशियों की घोषणा की है। जिसमें से अमेठी सीट पर पार्टी ने पहले ही प्रत्याशी उतार चुकी थी अब बसपा ने इस सीट पर प्रत्याशी बदल दिया है।

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक अमेठी में नन्हें सिंह चौहान, प्रतापगढ़ में प्रथमेश मिश्रा और झांसी में रवि प्रकाश कुशवाहा पार्टी के प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी ने अमेठी से उम्मीदवार बदल दिया है। एक दिन पहले रविवार को ही अमेठी सीट पर रवि प्रकाश मौर्या को प्रत्याशी बनाया गया था।

यह भी पढ़ें- BSP ने भदोही-सलेमपुर सीट पर प्रत्याशियों का किया ऐलान, हमीरपुर से इन्हें मिला टिकट

बता दें इस बार के लोकसभा चुनाव में हॉटसीट अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी मैदान में है। बसपा प्रत्याशी नन्हें सिंह चौहान का सामना स्मृति ईरानी से होने वाला है। वहीं अभी तक इस सीट पर इंडी गठबंधन की तरफ से किसी भी उम्मीदवार का नाम आगे नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें- बसपा को तगड़ा झटका, बरेली व आंवला लोकसभा सीट से प्रत्याशी का नामांकन निरस्त