महाराष्‍ट्र में बोले मोदी, मजबूत और संवेदनशील सरकार का मतलब बहुत अच्‍छी तरह जानती है शिवाजी महाराज की धरती

शिवाजी महाराज
जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी।

आरयू वेब टीम। 

लोकसभा के चुनाव प्रचार के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मढ़ा में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां अपने संबोधन की शुरूआत करते हुए मोदी ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग दिल्ली में एयर कंडीशन कमरों में बैठकर कयास लगाते हैं उनको धरती की सच्चाई पता ही नहीं है।

पीएम ने हमला जारी रखते हुए कहा कि अब समझ आया कि शरद पवार ने मैदान क्यों छोड़ दिया। शरद पवार भी खिलाड़ी हैं, वो हवा का रुख जान लेते हैं। वो अपना नुकसान कभी नहीं होने देते।

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु में बोले मोदी, अपने काम का हिसाब देने व महामिलावट के भ्रष्टाचार का करने आया हूं खुलासा

वहीं सरकार के बारे में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एक मजबूत और संवेदनशील सरकार का मतलब क्या होता है? छत्रपति शिवाजी महाराज की ये धरती बहुत अच्छी तरह जानती है। भारत को 21वीं सदी में नई ऊंचाई पर पहुंचाने में केंद्र में ऐसी ही मजबूत सरकार चाहिए।

…ऐसी ताकत दी जिससे मैं बड़े से बड़े फैसला ले पाया

वहीं मोदी ने ये भी कहा कि इतना बड़ा देश चलाना है तो मजबूत नेता होना जरूरी है। आपने 2014 में मुझे जो पूर्ण बहुमत दिया, उसने मुझे ऐसी ताकत दी जिससे मैं बड़े से बड़े फैसला ले पाया, और गरीबों के कल्याण के लिए भी में कई फैसले ले पाया। आज दुनिया के शक्तिशाली राष्ट्र भी भारत के साथ कंधे से कंधा  मिलाकर चलने में गर्व अनुभव करते हैं।

पिछड़ा होने की वजह से कांग्रेस और उसके साथियों ने…

विपक्ष की मुख्‍य राजनीतिक पार्टी कांग्रेस व अन्‍य को निशाने पर लेते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी कहते हैं कि समाज में जो भी मोदी हैं वो सब चोर हैं। पिछड़ा होने की वजह से कांग्रेस और उसके साथियों ने मेरी जातियां बताने वाली गालियां देने में कोई कमी नहीं रखी। इस बार तो उन्होंने हद पार करते हुए पूरे पिछड़े समाज को ही गाली दी है।

लोग घर-घर जाकर कर रहे हैं मोदी को वोट देने की अपील

मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान देश में बन रहे माहौल का जिक्र करते हुए कहा कि अरसे बाद मैं ऐसा चुनाव देख रहा हूं जिसमें देश की जनता सरकार को फिर से वापस लाने के लिए खुद प्रचार कर रही है, अपने खर्च से कर रही है और लोग घर-घर जाकर मोदी को वोट देने की अपील कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपराधियों के लिए तिहाड़ जेल भी पड़ जाएगी छोटी: केशव मौर्या