लोकतंत्र की खुशहाली के लिए मीडिया का मजबूत होना जरूरी: महेंद्र पाण्‍डेय

बर्खास्‍तगी पर बोली बीजेपी
डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय, (फाइल फोटो।)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। यूपीकोका के जरिए योगी सरकार के मीडिया पर हमले करने के विपक्ष के आरोपों का आज भारतीय जनता पार्टी ने खंडन किया है। इसके साथ ही बीजेपी ने यूपीकोका का विरोध करने वाले सपा, बसपा व कांग्रेस समेत अन्‍य विरोधियों पर भी निशान साधा है।

बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्‍डेय ने कहा कि मीडिया को यूपीकोका का बेबुनियाद डर दिखाने वालों को यह पता नहीं है कि भाजपा के मूल विचार में मीडिया की स्वतंत्रता और सम्मान में लोकतंत्र की मजबूती निहित है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार वापस लेगी 20 हजार मुकदमें, यूपीकोका भी हुआ पास

अपने बयान में प्रदेश अध्‍यक्ष ने विरोधियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि विपक्ष द्वारा यूपीकोका का विरोध हास्यस्पद है और उससे भी हास्यास्पद है विपक्ष द्वारा काल्पनिक भय से मीडिया बंन्धुओं को डराने का प्रयास करना। जनसंघ के समय से ही कांग्रेस के अहंकार और दमन के विरूद्ध मीडिया के सहयोग से ही लोकतंत्र की रक्षा संभव हो सकी।

यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट का फैसला, संगठित अपराध पर वार के लिए यूपीकोका को मंजूरी

महेंद्र पाण्‍डेय ने कहा कि भाजपा का शुरू से ही मानना है कि लोकतंत्र की खुशहाली और मजबूती के लिए मीडिया का मजबूत होना जरूरी है। ऐेसे में भाजपा द्वारा जारा भी मीडिया का अहित होना काल्पनिक भय ग्रस्त लोंगो के दिमाग की उपज है।

यह भी पढ़ें- अब यूपीकोका के विरोध में आएं अखिलेश, कहा विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है योगी सरकार