राजस्‍थान में सौ फिट की ऊंचाई से नदी में गिरी बस, 32 की मौत, नाबालिग के हाथ में थी स्टेयरिंग

नदी में गिरी बस

आरयू वेब टीम। 

राजस्‍थान के सवाई माधोपुर जिले में आज दिल दहलाने वाला एक हादसा हो गया। सूरवाल थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस के नदी में गिर जाने के चलते 32 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्‍य घायल है। मृतकों में मासूम बच्‍चों के अलावा माहिलाएं भी शामिल हैं।

शुरूआती जांच में सामने आया है कि हादसे वक्‍त बस का नाबालिग कंडक्‍टर उसे चला रहा था। तभी पुल पर बस के अनियंत्रित होने के चलते हादसा हो गया। हादसे को लेकर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के जरिए अफसोस जाहिर किया है।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: मुंडन कराने जा रहे ग्रामीणों के ट्रैक्‍टर को ट्रक ने मारी टक्‍कर, 13 की मौत, योगी ने किया मुआवजे का एलान

एसपी मामन सिंह ने मीडिया को बताया कि चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया था। जिसके चलते तेज रफ्तार अनियंत्रित बस रेलिंग तोड़ते हुए करीब सौ फीट की ऊंचाई से बनास नदी में जा गिरी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से लोगों को नदी से निकालने का काम शुरू किया।

यह भी पढ़ें- यात्रियों से भरी बस सतलुज के किनारे खाई में गिरी, 28 शव बरामद

एसपी के अनुसार दोपहर तक 32 लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि करीब दर्जन भर यात्रियों को उपचार के लिए सवाई माधोपुर अस्पताल भिजवाया गया। वहीं कुछ यात्रियों का इलाज अन्‍य अस्‍पतालों में भी चल रहा है। साथ ही हादसे में जान गंवाने वाले दस लोगों का शव उनके परिजन को सुपुर्द किया जा चुका है। वहीं अज्ञात लोगों की शिनाख्‍त के प्रयास किए जा रहे हैं। जान गंवाने वालों में दस महिलाओं समेत चार बच्‍चे भी शामिल बताए जा रहे हैं।

हादसे के समय बस सवाई माधोपुर से सूरवाल होते हुए लालसोट जा रही थी। मृतकों में सवाई माधोपुर के निवासियों के अलावा मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के भी रहने वाले शामिल हैं, जो यहां किसी धार्मिक स्थल पर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: अमरनाथ यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 16 की मौत, 19 घायल