दर्दनाक: मुंडन कराने जा रहे ग्रामीणों के ट्रैक्‍टर को ट्रक ने मारी टक्‍कर, 13 की मौत, योगी ने किया मुआवजे का एलान

मुंडन के दौरान हादसा
दुर्घटना करने वाले ट्रक के पास जुटे ग्रामीण।

आरयू ब्‍यूरो, 

वाराणसी। मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र में आज सुबह दिल दहलाने वाला हादसा हो गया। ट्रैक्‍टर से बच्‍चे का मुंडन संस्‍कार कराने जा रहे महिलाओं समेत 13 लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए। घायलों में पांच लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

हादसा उस समय हुआ जब ग्रामीणों से भरा ट्रैक्‍टर मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग से होते हुए चुनार के मंदिर जा रहा था। तभी भदौहा गांव के तेज रफ्तार में आए ट्रक ने ट्रैक्‍टर को टक्‍कर मार दी। टक्‍कर के बाद अनियंत्रित ट्रक भी सड़क के किनारे पलट गया।

यह भी पढ़ें- दर्शन करने जा रहे परिवार की कार नहर में गिरी, 10 लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि मड़िहान इलाके के मौजा पतेर निवासी राधेश्याम और एक परिवार के सभी सदस्य व रिश्तेदार ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर चुनार स्थित शीतला धाम में बच्‍चे के मुंडन के लिए घर से निकले थे। तभी हादसा हो गया।

मुंडन के दौरान हादसा
मौके पर जुटे ग्रामीण, बिखरा सामान और क्षतिग्रस्त ट्रॉली।

ट्रैक्‍टर चालक आनंद कुमार पटेल ने मीडिया को बताया कि उसके भांजे का मुंडन शीतला धाम चुनार में होना था। उसी के लिए वह अपने ट्रैक्‍टर से घरवालों और गांववालों को लेकर चुनार जा रहा था। तभी रास्‍ते में पीछे ट्रक ने ट्रैक्‍टर को टक्‍कर मार दिया।

यह भी पढ़ें- बाराबंकी में रोडवेज बस से बोलेरो की भीषण टक्‍कर, 10 की मौत, सभी जा रहे थे दरगाह

ग्रामीणों ने किया चक्‍काजाम

वहीं एक साथ 13 लोगों के मौत की जानकारी लगते ही गांववालों में कोहराम मच गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर चक्‍काजाम कर दिया। हादसे की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंचे। डीएम मिर्जापुर बिमल कुमार दूबे व एसपी मिर्जापुर समेत पुलिस व प्रशासन के अन्‍य अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत कराकर राहत कार्य शुरू करवाया। वहीं ट्रक में फंसे दो लोगों को भी गैस कटर से केबिन काटकर बाहर निकलवाकर अस्‍पताल भिजवाया गया।

यह भी पढ़ें- यमुना एक्‍सप्रेस वे पर लोगों के सामने ही टकराती चली गयी कारें, देखें वीडियो

वहीं हादसे की जानकारी लगने पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अफसोस जताने के साथ ही मृतकों के परिवारवालों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।


एक परिवार के लोग बच्‍चे के धार्मिक अनुष्‍ठान के लिए घर से निकले थे। तभी हादसा हो गया। घायलों के इलाज का इंतजाम करवाने के साथ ही गंभीर रूप से घायल पांच में से दो घायलों को वाराणसी के लिए रेफर किया गया है। बिमल कुमार दूबे, डीएम मिर्जापुर

यह भी पढ़ें- बरातियों से भरा कैंटर नहर में पलटा, 14 की मौत, 28 घायल, मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ले रहे थे सेल्‍फी