आरयू ब्यूरो
लखनऊ। बाराबंकी के रामनगर इलाके में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। बोलेरो से बहराइच स्थित दरगाह पर जियारत करने जा रहे एक ही गांव के दस लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई।
दुर्घटना उस समय हुई जब बोलेरो गनेशपुर के पास से गुजर रही थी, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो के परखचे उड़ गए, जबकि उसमें सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
बाद में दो अन्य लोगों ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। दूसरी ओर बस में सवार कुछ लोगों को भी इस दौरान चोंटे आईं, हालांकि किसी की हालत गंभीर नहीं है। एसपी बाराबंकी के अनुसार हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार फैजाबाद जनपद के रुदौली इलाके के जमुनिया गांव निवासी मुन्ना गांव के ही नौ अन्य लोगों को बोलेरो से लेकर बहराइच स्थित सैय्यद सालार मसूद की दरगाह पर जियारत कराने जा रहा था।
हादसे में जान गंवाने वालों में चार युवती व महिलाएं भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बोलेरो चालक आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक कर रहा था, तभी सामने से आ रही बस से उसकी भिडंत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही पुलिस छानबीन कर रही है।