दिल का दौरा पड़ने से सांसद ई अहमद का निधन, बजट सत्र के दौरान बिगड़ी थी तबियत

E AHMAD

आरयू ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली। पूर्व विदेश राज्‍य मंत्री और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता ई अहमद का आज सुबह राममनोहर लोहिया अस्‍पताल में निधन हो गया। 78 वर्षीय ई अहमद को कल बजट सत्र में राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण के दौरान दिल का दौरा पड़ा था।

जिसके बाद उन्‍हें आरएमएल अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्‍टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी उन्‍हें बचाया नहीं जा सका। ई अहमद केरल के मल्लापुरम सीट से लोकसभा सदस्य थे।

उनके पार्थिव शरीर को कुछ समय उनके दिल्‍ली स्थित आवास पर रखने के बाद परिजन सुपुर्दे खाक के लिए केरल लेकर चले गए।

आवास पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने पहुंचकर श्राद्धांजलि दी। दुख व्‍यक्‍त करते हुए मोदी ने कहा कि ई अहमद को मुस्लिम समुदाय के सशक्तिकरण के लिए हमेशा याद रखा जाएगा।

इससे पहले कल रात कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद समेत तमाम बड़े नेताओं ने अस्‍पताल पहुंचकर परिजनों और डॉक्‍टरों से उनका हालचाल जाना।

राजनीत में बेहद सफल रहे ई अहमद

29 अप्रैल 1938 को केरल में जन्‍में ई अहमद पहली बार 1991 में लोकसभा के लिए चुने गए थे। यूपीए-1 की सरकार में 2004 से 2009 के बीच विदेश राज्य मंत्री भी रह चुके थे। इसके अलावा ई अहमद इंडियन यूनियम मुस्लिम लीग के अध्यक्ष भी थे।

अहमद केरल विधानसभा से 1967, 1977, 1980, 1982 और 1987 में विधायक चुने गए। वह 1982 से 1987 तक केरल सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे। अहमद 1991, 1996, 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 में लोकसभा के लिए चुने गए।