प्रधानमंत्री ने कहा, नीयत में खोट गरीब पर चोट कांग्रेस की निशानी, आयुष्मान कार्ड यानी मोदी की गारंटी

राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया
कार्यक्रम को संबोधित करते पीएम मोदी।

आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश में एक करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड दिए गए हैं। अगर किसी गरीब को कभी अस्पताल जाना पड़ा तो यह कार्ड उसकी जेब में पांच लाख रुपए के एटीएम कार्ड का काम करेगा। आप याद रखियेगा, आपको जो कार्ड मिला है, अस्पताल में उसकी कीमत पांच लाख रुपए के बराबर है। कार्ड होगा तो कोई आपसे पैसे नहीं मांगेगा, इलाज से मना नहीं करेगा। आपको देश के किसी भी जगह दिक्कत आई तो मोदी की गारंटी दिखा देना, आपको इलाज मिलेगा।

उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को जबलपुर होकर शहडोल के लालपुर पहुंचे। लालपुर में पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 लॉन्च किया। मिशन को लेकर गाइडलाइन का भी विमोचन कर कार्यक्रम को संबोधित कर कही। साथ ही पीएम मोदी ने कहा आयुष्मान कार्ड गरीब के इलाज के लिए पांच लाख रुपये की गारंटी है और यह मोदी की गारंटी है।

एक चलता फिरता एटीएम

इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोलते हुए कहा की इस देश में किसी भी गरीब को पांच लाख की गारंटी किसी सरकार ने नहीं दी, लेकिन भाजपा सरकार ने आयुष्मान के जरिए आपको ये गारंटी दी है। ये एक चलता फिरता एटीएम है, जिसके जरिए पांच लाख तक का इलाज होता है। वहीं कांग्रेस तंज कसते हुए कहा कि अब लोगों को झूठी गारंटी देने वालों से भी सावधान रहना है। जिनकी खुद की कोई गारंटी वहीं वो आपके पास गारंटी वाली नई-नई स्कीम लेकर आ रहे हैं।

पानी पी-पीकर कोसते थे

जो मुफ्त बिजली की गारंटी देते हैं तो इसका मतलब है कि वो बिजली के दाम बढ़ाने वाले हैं। जब वो सस्ता पेट्रोल देने की बात कहते हैं तो वे टैक्स बढ़ाने की तैयारी करते हैं। जब वो रोजगार बढ़ाने की गारंटी देते हैं तो वे उद्योग धंधों तो तबाद कर देते हैं। कांग्रेस की गारंटी का मतलब है नीयत में खोट और गरीब पर चोट। जो विपक्षी एक-साथ आ रहे हैं, वे पहले एक दूसरे को पानी पी-पीकर कोसते थे। परिवारवादी पार्टियों की कोई गारंटी नहीं है।

हर मुश्किल मौके पर गरीब के साथ खड़ी

साथ ही नरेंद्र मोदी ने कहा कि देशभर में आयुष्मान योजना के तहत अस्पतालों में पांच करोड़ गरीबों का इलाज हो चुका है। आयुष्मान भारत का कार्ड नहीं होता तो इन गरीबों को एक लाख करोड़ रुपए से अधिक खर्च कर बीमारी का उपचार कराना होता। इनमें से कितने ही लोग ऐसे होंगे, जिन्होंने जिंदगी की उम्मीद भी छोड़ दी होगी। कितने परिवार ऐसे होंगे, जिन्हें इलाज के लिए खेती या घर बेचना पड़ता। हमारी सरकार ऐसे हर मुश्किल मौके पर गरीब के साथ खड़ी नजर आई है। पांच लाख रुपये का यह आयुष्मान योजना, गारंटी कार्ड, गरीब की सबसे बड़ी चिंता दूर करने की गारंटी है। आज तक किसी गरीब को किसी ने पांच लाख रुपये की गारंटी नहीं दी। मोदी ने आपको यह कार्ड दिया है, जो पांच लाख रुपए की गारंटी है।

यह भी पढ़ें- भोपाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा बोले PM मोदी, भाजपा को बड़ी पार्टी बनाने में मध्‍य प्रदेश का बड़ा योगदान