तीरंदाजी विश्व कप में भारतीय पुरुष-महिला कंपाउंड टीमों का शानदार प्रदर्शन, जीते गोल्ड

आरयू स्पोर्टस डेस्क। भारत को शनिवार बड़ी खुशखबरी मिली है। भारत की पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने शंघाई में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप चरण एक में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया है। भारत की ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर ने महिलाओं की कंपाउंड टीम स्पर्धा में इटली को 236-225 से हराकर गोल्ड के साथ अपना खाता खोला।

भारत के अभिषेक वर्मा, प्रियांश, प्रथमेश फुगे ने शंघाई में तीरंदाजी विश्वकप स्टेज-1 में पुरुषों की कंपाउंड टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। नीदरलैंड के माइक श्लोसेर, सिल पैटर और स्टेफ विलेम्स को 238-231 से हराया।

ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की भारतीय तिकड़ी ने 24 तीरों में सिर्फ चार अंक गंवाये और छठी वरीयता प्राप्त इटली को बड़े अंतर से हराया। पुरुष टीम में अभिषेक वर्मा, प्रियांश और प्रथमेश एफ ने नीदरलैंड को 238-231 से मात दी। नीदरलैंड की टीम में माइक शोलेसर, सिल पीटर और स्टेफ विलेम्स थे।

यह भी पढ़ें- निशानेबाजी में इंडिया को मिला एक और गोल्ड, पुरुष टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

छह-छह तीरों के पहले सेट में भारतीय टीम ने सिर्फ दो बार परफेक्ट दस नहीं बनाया और मार्सेला तोनिओली, इरेने फ्रांचिनी और एलिसा रोनेर की इतालवी टीम पर 178-171 से बढ़त बना ली। चौथी वरीयता प्राप्त पुरूष टीम ने 60 स्कोर करके परफेक्ट शुरुआत की और अगले दो सेट में दो ही अंक गंवाये। इसके बाद फाइनल सेट में परफेक्ट 60 स्कोर करके जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें- एक्टर आर माधवन ने जताई खुशी, बेटे ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पांच गोल्ड समेत जीते सात मेडल