ICJ कोर्ट में जाधव केस की जल्‍द होगी सुनवाई, पाक अपने बचाव की तैयार कर रहा रणनीति

कांसुलर एक्सेस
कुलभूषण जाधव। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम।

जासूसी के आरोप में पाकिस्‍तान में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाई थी। अपनी सैन्य अदालत के फैसले को लेकर पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) के समक्ष अपनी स्थिति का मजबूती से बचाव करने के लिए रणनीति तैयार कर रहा है।

आईसीजे ने जाधव की मौत की सजा पर रोक लगा दी है। पाकिस्तान के डान अखबार ने अटॉर्नी जनरल अश्तर औसाफ के हवाले से आज कहा हमने अपनी सिफारिशें प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश कार्यालय को भेज दी है। सिफारिशों में इस बारे में रणनीति को रेखांकित किया गया है कि हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत में पाकिस्तान किस तरह अपने मामले को रख सकता है।

यह भी पढ़ें- विदेश मंत्रालय ने कहा जाधव के बारे में जानकारी नहीं दे रहा पाकिस्‍तान

इस संबंध में औसाफ ने कहा कि सभी कदमों और विकल्पों को गोपनीय रखना आवश्यक है, जिससे कि दूसरे पक्ष को हमारी रणनीति का पता न लग सके। विदेश विभाग और कानूनी विभाग के अधिकारियों के साथ दो दिन से मैराथन बैठकें कर रहे हैं।

औसाफ द्वारा आईसीजे में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किए जाने की उम्मीद है, लेकिन उन्होंने इस मामले में विदेश से किसी की सेवा लिए जाने की संभावना से भी इनकार नहीं किया। मामले की सुनवाई 15 मई से शुरु होगी। औसाफ ने माना कि समय कम है लेकिन पाकिस्तान की ओर से मजबूत तरीके से जवाब दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- PAK ने नौशेरा में किया सीजफायर का उल्‍लंघन, दो नागरिकों की मौत, तीन घायल

अंतरराष्ट्रीय कानून विशेषज्ञ की माने तो पाकिस्तान 1999 में भारत द्वारा अपने एक विमान को मार गिराए जाने का हवाला देकर आईसीजे के समक्ष अधिकारक्षेत्र का मुद्दा उठा सकता है।

बता दें कि पिछले साल तीन मार्च को गिरफ्तार किए गए जाधव पर जासूसी और विध्वंसक गतिविधियों का आरोप लगा कर पाक सैन्‍य ने मौत की सजा सुनाई थी। वहीं जाधव पर इस तरह के आरोपों को भारत ने नकारा है और कहा है कि उनका ईरान से अपहरण किया गया। नई दिल्ली ने जाधव की दोष सिद्धि को पलटने के लिए प्रक्रिया शुरू करने की उनकी मां की अपील भी पाकिस्तान को सौंपी है।