महादेव सट्टेबाजी ऐप केस में एक्टर साहिल खान की बढ़ी मुश्किल, कोर्ट ने एक मई तक पुलिस हिरासत में भेजा

आरयू वेब टीम। महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में अभिनेता साहिल खान को गिरफ्तारी के बाद शिंदेवाड़ी-दादर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने एक्टर को एक मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस पर एक्टर ने कहा, मुझे मुंबई पुलिस, कानून पर पूरा भरोसा है और सच्चाई सामने आएगी। मुंबई एसआईटी ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में अभिनेता साहिल खान को छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया था।

बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी पूर्व जमानत की याचिका खारिज करने के बाद मुंबई साइबर सेल की एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने यह कार्रवाई की है। दरअसल 18 अप्रैल को खबर आई थी कि महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने अभिनेता साहिल खान से चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। साहिल कोर्ट के आदेश के मुताबिक एसआइटी के समक्ष दोपहर एक बजे पहुंचे और बयान दर्ज कराने के बाद शाम साढ़े पांच बजे वापस निकले और दावा किया था कि उनकी इस मामले में कोई भूमिका नहीं है।

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, ये घोटाला करीब 15,000 करोड़ रुपये का है। पुलिस की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, साहिल खान और 31 अन्य लोगों के खिलाफ जांच जारी है। इसके तहत उनके बैंक खातों, मोबाइल फोन, लैपटॉप की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- NCB के पूर्व डायरेक्टर समीर वानखेड़े की बढ़ी मुश्किल, ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

महादेव बेटिंग की बात करें तो ये ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया गया एक ऐप है जिसपर पोकर, कार्ड गेम्स, चांस गेम्स सहित कई और ऑनलाइन गेम्स खेलने की सुविधा है। आरोप है कि, इस ऐप के जरिए क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन और टेनिस जैसे खेलों पर भी सट्टा लगाने का काम किया जाता था। यही नहीं चुनावों को लेकर भी सट्टेबाजी की जाती थी।

यह भी पढ़ें- भाजपा ने दिया लोकसभा टिकट लेकिन भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने कर दिया चुनाव लड़ने से इंकार