ड्रग केस में फंसे एक्टर गौरव दीक्षित को इन शर्तों के साथ मिली जमानत

एक्टर गौरव दीक्षित

आरयू वेब टीम। मुंबई की अदालत ने मशहूर टीवी अभिनेता गौरव दीक्षित को ड्रग्स के मामले में 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी है। अदालत ने गौरव दीक्षित को इस शर्त पर जमानत दी है कि वह अदालत की अनुमति के बिना शहर में नहीं जा सकते हैं और जब तक चार्जशीट दाखिल नहीं हो जाती वह प्रत्येक सोमवार, बुधवार को एनसीबी कार्यालय में रिपोर्ट करेंगे ।

गौरव दीक्षित टीवी एक्टर हैं और कुछ फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार निभा चुके हैं। गौरव दीक्षित के घर से एमडी और चरस बरामद किया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। गौरव दीक्षित ‘द मैजिक ऑफ सिनेमा’ और बॉबी: लव और लस्ट जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें- ड्रग्स केस में NCB ने अभिनेता एजाज खान को किया गिरफ्तार

बता दें कि ड्रग्स के मामले में टीवी एक्टर और बिग बॉस फेम ऐजाज खान को हिरासत में लिया गया था, जिसके बाद एनसीबी ने उनसे पूछताछ की तो उसमें कई और नामों के खुलासे हुए। एजाज खान ने पूछताछ के दौरान एक्टर गौरव दीक्षित का नाम लिया था। एनसीबी की मुंबई टीम ने गौरव के घर पर इसी साल अप्रैल में छापा मारा था। रेड के दौरान एनसीबी को गौरव के घर से एमडी, एमडीएमए और चरस बरामद हुई थी।

गौरव दीक्षित भोपाल के रहने वाले हैं और पावर इलेक्ट्रिकल में इंजीनियरिंग कर चुके हैं। अप्रैल में  हुई एनसीबी की रेड के बाद से गौरव दीक्षित गायब चल रहे थे, जिसके कई महीनों बाद उन्हें पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया था। कहा जा रहा था कि गौरव दीक्षित ही एजाज खान को ड्रग्स सप्लाई किया करते थे।

यह भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत केस में नाम आने पर रकुलप्रीत ने हाई कोर्ट में दायर की याचिका, HC ने केंद्र से मांगा जवाब