ड्रग्स केस में NCB ने अभिनेता एजाज खान को किया गिरफ्तार

ड्रग्स केस

आरयू वेब टीम। अकसर बेबाक अंदाज में बयाद देने को लेकर चर्चा में रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता एजाज खान को स्‍वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मादक पदार्थ से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया है। एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि खान के शहर के एयरपोर्ट पहुंचने पर एनसीबी की मुंबई जोन की शाखा ने मंगलवार को उन्हें पहले हिरासत में लिया।

अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ के तस्कर शादाब बटाटा से पूछताछ के दौरान खान का नाम सामने आया था। बटाटा को गिरफ्तार किया गया था। इतना ही नहीं एजाज के घर से प्रतिबंधित दवाई अल्प्राजोलम टैबलेट भी मिले हैं। इसके बाद एनसीबी ने दक्षिण मुंबई में अपने कार्यालय में खान से पूछताछ की और मंगलवार रात को उनका बयान दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें- ड्रग्स केस में मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के घर NCB ने की छापेमारी

अधिकारी ने मीडिया को बताया कि अपराध में उनकी भूमिका की जांच करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किर लिया गया। उन्होंने बताया कि एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एक दल ने मामले में संबंध में मंगलवार को उपनगर अंधेरी और लोखंडवाला में छापे भी मारे।

वहीं मंगलवार को एनसीबी कार्यालय में प्रवेश करने से पहले मीडिया से बातचीत में एजाज खान ने कहा कि उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया है और वह खुद एजेंसी के अधिकारियों से मिलने आए हैं। अभिनेता एजाज खान ड्रग्स के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद कहा, ना मेरे घर से कुछ मिला है और ना एयरपोर्ट से, जब उनसे पूछा गया कि आपके घर से टैबलेट मिले हैं? एक्टर ने कहा, “वो नींद की चार गोलियां हैं। मेरी पत्‍नी का मिसकैरेज हुआ है, इसलिए डिप्रेशन में वो गोली लेती है।

यह भी पढ़ें- ड्रग्स मामले में एक्‍शन में आई NCB ने एक्टर अर्जुन रामपाल के मुंबई स्थित घर पर मारा छापा